अंबाला: वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु द्वारा पेश किए गए सरकार के अंतिम बजट को लेकर अंबाला वासियों की राय काफी मिली जुली है. लोगों ने कहा कि सरकार ने अपने अंतिम बजट में हर विभाग के बजट में बढ़ोतरी तो की है, लेकिन ऐसी कोई ठोस नीति नहीं बनाई जिससे आम जनता को लाभ मिल सके और वहीं दूसरी ओर लोगों का कहना है कि इस बजट से रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा में सुधार होगा खासतौर पे किसानों को काफी राहत मिलेगी.
कुछ लोगों ने कहा कि हर विभाग के बजट में बढ़ोतरी तो हुई है जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य पर एसा हर बार किया जाता है. लोगों का कहना है कि जब तक इस बजट को जमीनी स्तर पे लागू नहीं किया जाता तब तक जनता को इसका कोई फायदा नहीं मिलेगा.
साथ ही कुछ लोगों ने कहा कि ये बजट सिर्फ चुनावों को ध्यान में रख करके बनाया गया है. लोगों का कहना था कि ना सरकार ने युवाओं पे ध्यान दिया और ना ही उनके भविष्य पे.