अंबाला: शहर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. सोमवार को अंबाला में कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. सोमवार को अंबाला कोरोना के 70 नए केस सामने आए हैं. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने की है.
बता दें कि नए केसों के आने के बाद अंबाला में कोरोना के आंकड़े एक हजार के करीब पहुंच गया है. अभी अंबाला में एक्टिव केस 277 है. इनमें से ज्यादातर मामले अंबाला कैंट से सामने आए हैं. अंबाला कैंट में कोरोना के 44 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा अंबाला शहर से 16 नए मामले आए हैं और शहजादपुर से एक मामले सामने आए हैं. नारायगण से भी चार नए मामले सामने आए हैं.
अंबाला में कोरोना की रफ्तार लगातर बढ़ती जा रही है. राहत की बात ये है कि अंबाला में रिकवरी रेट भी बेहतर हो रहा है. सोमवार को 60 मरीज ठीक भी हुए हैं. अब तक कुल 656 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसके इलावा अंबाला में अभी तक एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 277 पर पहुंच गया है.
ये भी पड़ें- बेस्ट वेस्टर्न रिजॉर्ट में ही रुके हैं राजस्थान के विधायक, मंगाए 3 जोड़ी कपड़े- सूत्र
अभी अंबाला में 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. सिविल सर्जन डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि आमजन का भरपूर सहयोग नहीं मिल रहा है. उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से अपील की है कि वे सभी दिशा निर्देशों पालन करे.