अंबाला: पिछले वर्ष अक्टूबर महीनें में हुई ओलावृष्टी ने किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया था. इसके बाद सरकार ने किसानों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया था, लेकिन ना तो प्रशासन और ना ही सरकार की तरफ से इन किसानों को किसी तरह की मदद मिली है.
अब किसानों ने धरने का सहारा लेते हुए 21 तक धरना-प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. बता दें किसान जिला उपायुक्त के दफ्तर के बाहर सोमवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं, उनका कहना है कि जब तक उनके खातों में मुआवजा नहीं मिलता उनकी हड़ताल लगातार जारी रहेगी.
भारतीय किसान यूनियन जिला उपप्रधान गुलाब सिंह ने बताया कि हमें बार-बार प्रशासन की ओर से आश्वासन दिए जाते हैं. साथ ही कहा जाता है कि जल्द ही आप के खातों में मुआवजा राशि डाल दी जाएगी, लेकिन हालत ये है की अभी तक जिन नाम मात्र किसानों के खातों में मुआवजा राशि डाली गई है वह राशि भी नाम मात्र ही है. साथ ही जिले के लगभग सभी किसानों के खातों में कोई भी मुआवजा राशि नहीं डाली गई है और हमें हर बार आश्वासन देकर वापस मोड़ दिया जाता है.
गुलाब सिंह ने बताया कि हमें 21 मार्च तक का समय सिटी मजिस्ट्रेट सुशील कुमार ने दिया है और आश्वासन दिया है कि सभी किसानों के खातों में मुआवजा राशि डाल दी जाएगी, लेकिन हमें अब प्रशासन पर कोई भरोसा नहीं रहा. इसीलिए हम लगातार 21 तारीख तक धरने पर बैठेंगे और जब हमारे खातों में मुआवजा राशि डाल दी जाएगी हम सभी हड़ताल को खत्म करेंगे.