चंडीगढ़: हरियाणा के अंबाला को जल्द उड़ान मिलने वाली है. हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कहा है कि, अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के साथ सिविल एन्क्लेव अंबाला डोमेस्टिक एयरपोर्ट स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार ने 20 एकड़ भूमि के हस्तातंरण के लिए अंबाला डिफेंस इस्टेट ऑफिसर के एकाउंट में 133 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं.
16 करोड़ रुपये की लागत से अंबाला एयरफोर्स स्टेशन का निर्माण: अनिल विज ने कहा कि, अंबाला से जल्द उड़ान सेवा प्रारंभ हो, इसके लिए वह प्रतिबद्ध हैं और रक्षा मंत्रालय के अंबाला स्थित डिफेंस इस्टेट ऑफिसर को 133 करोड़ रुपये जारी होने से अब आगामी प्रक्रिया को गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही 16 करोड़ रुपये की लागत से अंबाला एयरफोर्स स्टेशन के ठीक साथ लगते सिविल एन्क्लेव के लिए टर्मिनल का निर्माण भी होगा. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अंबाला में आरसीएस उड़ान कार्यक्रम के तहत सिविल एन्क्लेव की स्थापना की जानी है और अब एयरपोर्ट के लिए भूमि हासिल करने की औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है.
20 एकड़ भूमि हासिल करना चुनौतीपूर्ण: बता दें कि अंबाला में सिविल एन्क्लेव के लिए एयरफोर्स स्टेशन के साथ 20 एकड़ जमीन की उपलब्धता हासिल करना चुनौतीपूर्ण कार्य था. मिलिट्री डेयरी फार्म की खाली जमीन को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और अन्य विभागों ने तकनीकी तौर पर उपयुक्त ठहराया था. यह भूमि रक्षा मंत्रालय के अधीन थी और सिविल एन्क्लेव तभी बन सकता था, जब जमीन राज्य सरकार को मिले. यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य था और गृह मंत्री अनिल विज ने इस चुनौतीपूर्ण कार्य को पूर्ण करते हुए 20 एकड़ भूमि के लिए रक्षा मंत्रालय को 133 करोड़ रुपये की राशि जारी करवाकर इस कार्य को पूर्ण किया है.
एयरपोर्ट का नाम 'अंबा' रखने का प्रस्ताव: गौर रहे कि, अंबाला छावनी में बनने वाले एयरपोर्ट का नाम 'अंबा एयरपोर्ट अंबाला छावनी' रखने का प्रस्ताव (ambala Airport name proposal) है. गृहमंत्री अनिल विज ने इस संबंध में पिछले दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें अंबाला एयरपोर्ट का नाम अंबा एयरपोर्ट अंबाला छावनी रखने का सुझाव दिया गया है. अंबा देवी के नाम पर अंबाला जिले का नामकरण किया गया था और अंबाला में अंबा देवी का मंदिर भी है. प्राचीन काल के इस मंदिर का विशेष महत्व है.
एयरफोर्स स्टेशन का रनवे इस्तेमाल होगा: जानकारी के अनुसार अंबाला में सिविल एन्क्लेव के टर्मिनल का निर्माण एयरफोर्स स्टेशन के ठीक साथ मिलिट्री डेयरी फार्म की जमीन पर किया जाएगा. टर्मिनल पर यात्रियों को चेक-इन कर बस से एयरफोर्स स्टेशन के अंदर विमान तक ले जाया जाएगा. विमानों के टेक-ऑफ एवं लैंडिंग के लिए एयरफोर्स स्टेशन के रनवे का ही इस्तेमाल होगा.