ETV Bharat / sports

World Championship Final: नीरज चोपड़ा और रोहित यादव से पदक की आस

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में अब सबकी उम्मीदें गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा से हैं. नीरज के लिए मौजूदा सीजन अब तक शानदार रहा है. उन्होंने फाइनल में दमदार तरीके से जगह बनाई है. नीरज के साथ रोहित यादव भी रविवार (24 जुलाई) को फाइनल में पदक के लिए जोर आजमाइश करते हुए नजर आएंगे.

Indian Athletes  Neeraj Chopra  World Championship  World Athletics Championship  महिला जैवलीन थ्रो एथलीट अनु रानी  वर्ल्ड चैंपियनशिप  गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा  रोहित यादव  Rohit Yadav joins Neeraj Chopra in javelin throw final  javelin throw
Indian Athletes Neeraj Chopra World Championship World Athletics Championship महिला जैवलीन थ्रो एथलीट अनु रानी वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा रोहित यादव Rohit Yadav joins Neeraj Chopra in javelin throw final javelin throw
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 3:17 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 8:41 PM IST

हैदराबाद: भारत की अनुभवी महिला जेवलिन थ्रो एथलीट अनु रानी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में पदक जीतने से चूक गईं. अनु को महिलाओं की जेवलिन थ्रो स्पर्धा के फाइनल में सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा. उन्होंने दूसरे प्रयास में 61.12 मीटर दूर भाला फेंका, लेकिन यह पदक दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था. भारत को अब गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा से पदक की उम्मीदें हैं. नीरज रविवार (24 जुलाई) को फाइनल में अपनी किस्मत आजमांएगे. नीरज के अलावा रोहित यादव भी 12 एथलीटों के फाइनल में अपना जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे.

बता दें, अनु रानी लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थीं. उन्होंने फाइनल में पहला थ्रो 56.18 मीटर किया, जबकि दूसरा थ्रो 61.12 मीटर रहा जो दिन का बेस्ट थ्रो था. तीसरे थ्रो में अनु का भाला 59.27 मीटर दूर जाकर गिरा, जबकि चौथा थ्रो 58.14 मीटर रहा. पांचवें थ्रो में अनु ने 59.98 मीटर दूर भाला फेंका, वहीं छठे थ्रो में भाला ने 58.70 मीटर की दूरी तय की.

यह भी पढ़ें: World Athletics Championship 2022: फाइनल में अन्नू रानी को नहीं मिला पदक, सातवें स्थान पर रहीं

नीरज चोपड़ा को ग्रुप ए में रखा गया था और वे इस बार की प्रतियोगिता में फाइनल में जाने वाले पहले एथलीट बन गए हैं. चोपड़ा ने पहली ही बार में 88.39 मीटर भाला फेंका. फाइनल में एंट्री करने के लिए कम से कम 83.50 मीटर भाला फेंकना जरूरी था, जो उन्होंने पार कर लिया. अब वे फाइनल में पदक के लिए दूसरे ए​थलीट से मुकाबला करते हुए नजर आएंगे.

चोपड़ा फाइनल में भारतीय समय के अनुसार सुबह सात बजकर पांच मिनट पर मैदान में उतरेंगे और पूरे देश को उनसे उम्मीद होगी कि वे भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएं. ये पहली बार है, जब नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री पाई है. इससे पहले एक और वे इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे, लेकिन तब वे फाइनल में नहीं जा पाए थे. इसके बाद पिछली बार की प्रतियोगिता में कोहनी में चोट लगने के कारण वे इसमें शामिल ही नहीं हो पाए थे

यह भी पढ़ें: Commonwealth Games: राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के दिलचस्प तथ्य...

नीरज चोपड़ा के बाद भारत के रोहित यादव ने भी फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है. रोहित यादव हालां​कि केवल 77.32 मीटर ही भाला फेंक सके, लेकिन बाकी एथलीट ने तो इससे भी कम फेंका, इसलिए वे टॉप 12 में शामिल हो गए. रोहित यादव का 11वां नंबर आया है. नीरज चोपड़ा जहां ग्रुप ए में थे, वहीं रोहित यादव को ग्रुप बी में रखा गया था. अब रविवार को भारत के ही दो खिलाड़ी पदक जीतने के लिए मैदान में उतरेंगे.

हैदराबाद: भारत की अनुभवी महिला जेवलिन थ्रो एथलीट अनु रानी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में पदक जीतने से चूक गईं. अनु को महिलाओं की जेवलिन थ्रो स्पर्धा के फाइनल में सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा. उन्होंने दूसरे प्रयास में 61.12 मीटर दूर भाला फेंका, लेकिन यह पदक दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था. भारत को अब गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा से पदक की उम्मीदें हैं. नीरज रविवार (24 जुलाई) को फाइनल में अपनी किस्मत आजमांएगे. नीरज के अलावा रोहित यादव भी 12 एथलीटों के फाइनल में अपना जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे.

बता दें, अनु रानी लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थीं. उन्होंने फाइनल में पहला थ्रो 56.18 मीटर किया, जबकि दूसरा थ्रो 61.12 मीटर रहा जो दिन का बेस्ट थ्रो था. तीसरे थ्रो में अनु का भाला 59.27 मीटर दूर जाकर गिरा, जबकि चौथा थ्रो 58.14 मीटर रहा. पांचवें थ्रो में अनु ने 59.98 मीटर दूर भाला फेंका, वहीं छठे थ्रो में भाला ने 58.70 मीटर की दूरी तय की.

यह भी पढ़ें: World Athletics Championship 2022: फाइनल में अन्नू रानी को नहीं मिला पदक, सातवें स्थान पर रहीं

नीरज चोपड़ा को ग्रुप ए में रखा गया था और वे इस बार की प्रतियोगिता में फाइनल में जाने वाले पहले एथलीट बन गए हैं. चोपड़ा ने पहली ही बार में 88.39 मीटर भाला फेंका. फाइनल में एंट्री करने के लिए कम से कम 83.50 मीटर भाला फेंकना जरूरी था, जो उन्होंने पार कर लिया. अब वे फाइनल में पदक के लिए दूसरे ए​थलीट से मुकाबला करते हुए नजर आएंगे.

चोपड़ा फाइनल में भारतीय समय के अनुसार सुबह सात बजकर पांच मिनट पर मैदान में उतरेंगे और पूरे देश को उनसे उम्मीद होगी कि वे भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएं. ये पहली बार है, जब नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री पाई है. इससे पहले एक और वे इस प्रतियोगिता में शामिल हुए थे, लेकिन तब वे फाइनल में नहीं जा पाए थे. इसके बाद पिछली बार की प्रतियोगिता में कोहनी में चोट लगने के कारण वे इसमें शामिल ही नहीं हो पाए थे

यह भी पढ़ें: Commonwealth Games: राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के दिलचस्प तथ्य...

नीरज चोपड़ा के बाद भारत के रोहित यादव ने भी फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है. रोहित यादव हालां​कि केवल 77.32 मीटर ही भाला फेंक सके, लेकिन बाकी एथलीट ने तो इससे भी कम फेंका, इसलिए वे टॉप 12 में शामिल हो गए. रोहित यादव का 11वां नंबर आया है. नीरज चोपड़ा जहां ग्रुप ए में थे, वहीं रोहित यादव को ग्रुप बी में रखा गया था. अब रविवार को भारत के ही दो खिलाड़ी पदक जीतने के लिए मैदान में उतरेंगे.

Last Updated : Jul 23, 2022, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.