ETV Bharat / sports

SA-W vs SL-W T20 World Cup : मेजबान टीम साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, श्रीलंका ने 3 रनों से हराया - साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका मैच

SA-W vs SL-W : आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच से हो चुकी है. इस टूर्नामेंट की शुरूआत साउथ अफ्रीका के लिए अच्छी नहीं रही. शुक्रवार को खेले गए मैच में श्रीलंका ने 3 रनों से मात दे दी है.

South Africa vs Sri Lanka
साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 8:27 AM IST

Updated : Feb 11, 2023, 10:02 AM IST

नई दिल्ली : आईसीसी महिला टी20 विश्वकप 2023 का आगाज एक बड़े उलटफेर के साथ हुआ है. इस टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान देश को बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार 10 फरवरी महिला टी20 वर्ल्डकप का ओपनिंग मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मुकाबले में श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को 3 रनों से हरा दिया. टी20 रैंकिंग में नंबर 8 पर काबिज श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को धूल चटा दी, जो कि नंबर 5 रैंकिंग पर हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत में ही साउथ अफ्रीका की टीम को लड़खड़ाते हुए अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा.

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में पहले श्रीलंकाई टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका टीम के खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 130 रनों का टारगेट दिया. अपने लक्ष्य को पूरा करने मैदान पर उतरी मेजबान साउथ अफ्रीका टीम 126 रनों पर ही ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर यह स्कोर बनाया था. साउथ अफ्रीका केवल तीन रनों से चूक गई और उसे हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए फिफ्टी लगाई, जिसके लिए चमारी को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है.

महिला टी20 वर्ल्डकप में यह पहली बार नहीं हुआ है कि मेजबान टीम को हार के साथ शुरुआत करनी पड़ी हो. इसस पहले भी दो वर्ल्डकप में मेजबान टीम टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच हार है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया 2020 में और न्यूजीलैंड को 2023 में हार के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना पड़ा था. इस मैच की शुरुआत से पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की कप्तान अट्टापट्टू और विशमी गुणरत्ने ने 86 रनों की साझेदारी पारी खेली. अट्टापट्टू ने 50 गेंदों पर 12 चौक जड़ते हुए 68 रनों की तूफानी पारी खेली. श्रीलंका टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 129 रन बनाए. इसके साथ ही गुणरत्ने ने 35 रन बनाए और गेंदबाज सौंदर्य कुमारी ने पूरे मैच में 4 ओवर में 28 देकर दो विकेट झटके.

पढ़ें- Womens T20 World Cup : पाकिस्तान की हार तय! ये भारतीय खिलाड़ी पलट सकते हैं मैच का रुख

नई दिल्ली : आईसीसी महिला टी20 विश्वकप 2023 का आगाज एक बड़े उलटफेर के साथ हुआ है. इस टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान देश को बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार 10 फरवरी महिला टी20 वर्ल्डकप का ओपनिंग मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मुकाबले में श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को 3 रनों से हरा दिया. टी20 रैंकिंग में नंबर 8 पर काबिज श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को धूल चटा दी, जो कि नंबर 5 रैंकिंग पर हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत में ही साउथ अफ्रीका की टीम को लड़खड़ाते हुए अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा.

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में पहले श्रीलंकाई टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका टीम के खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 130 रनों का टारगेट दिया. अपने लक्ष्य को पूरा करने मैदान पर उतरी मेजबान साउथ अफ्रीका टीम 126 रनों पर ही ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर यह स्कोर बनाया था. साउथ अफ्रीका केवल तीन रनों से चूक गई और उसे हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए फिफ्टी लगाई, जिसके लिए चमारी को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है.

महिला टी20 वर्ल्डकप में यह पहली बार नहीं हुआ है कि मेजबान टीम को हार के साथ शुरुआत करनी पड़ी हो. इसस पहले भी दो वर्ल्डकप में मेजबान टीम टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच हार है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया 2020 में और न्यूजीलैंड को 2023 में हार के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना पड़ा था. इस मैच की शुरुआत से पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की कप्तान अट्टापट्टू और विशमी गुणरत्ने ने 86 रनों की साझेदारी पारी खेली. अट्टापट्टू ने 50 गेंदों पर 12 चौक जड़ते हुए 68 रनों की तूफानी पारी खेली. श्रीलंका टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 129 रन बनाए. इसके साथ ही गुणरत्ने ने 35 रन बनाए और गेंदबाज सौंदर्य कुमारी ने पूरे मैच में 4 ओवर में 28 देकर दो विकेट झटके.

पढ़ें- Womens T20 World Cup : पाकिस्तान की हार तय! ये भारतीय खिलाड़ी पलट सकते हैं मैच का रुख

Last Updated : Feb 11, 2023, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.