नई दिल्ली: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मेडिकल रिपोर्ट आई है, जिसमें उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. शुक्रवार सुबह पंत जब अपनी मर्सिडीज बेंज GLC कूपे से रुड़की जा रहे थे तो हादसे का शिकार हो गए थे. हादसे में पंत गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. पंत दिल्ली से जब रुड़की (Roorkee) अपने घर जा रहे थे तब उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया.
हादसे में कार बुरी तरह तहस-नहस हो गई है. जानकारी के अनुसार पंत को सबसे ज्यादा चोटें सिर और पैर में आई हैं. उनके ब्रेन और स्पाइन का MRI स्कैन कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट रिपोर्ट नॉर्मल आई है. पंत पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं.
घुटने और टखने का भी होगा MRI स्कैन
मैक्स अस्पताल को डॉक्टरों ने बताया है कि ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है, उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है. अब उनके टखने और घुटने का MRI स्कैन कराया जाएगा.
विदेश में इलाज करवाने की है तैयारी
जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पंत के इलाज में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती. उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल से मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है, ताकि BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में उनका इलाज हो सके. जरूरत पड़ने पर BCCI उन्हें विदेश भी इलाज के लिए भेज सकता है.
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर थे पंत
पंत को श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से बाहर रखा गया है क्योंकि उन्हें फरवरी में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले एक कार्यक्रम के लिए एनसीए में शामिल होना है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. बता दें कि ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर माने जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीत के हीरो पंत को टीम इंडिया का भावी कप्तान भी माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- संजू सैमसन को टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, शशि थरूर ने BCCI से पूछा सवाल
पंत का क्रिकेट करियर
33 टेस्ट - 2271 रन - 5 शतक
30 वनडे - 865 रन - 1 शतक
66 टी20 - 987 रन - 3 अर्धशत