ETV Bharat / entertainment

भूपेन हजारिका: 12 की उम्र में लिखे गाने, 28 साल छोटी एक्ट्रेस से प्यार, 'आवाज के जादूगर' के दिलचस्प किस्से - BHUPEN HAZARIKA DEATH ANNIVERSARY

भारत रत्न से सम्मानित 'आवाज के जादूगर' भूपेन हजारिका की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ काफी दिलचस्प रही.

Bhupen Hazarika
भूपेन हजारिका (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 5, 2024, 1:31 PM IST

मुंबई: भूपेन हजारिका भारतीय संगीत और संस्कृति की एक प्रभावशाली हस्ती थे. वे महान सिंगर, संगीतकार, कवि, और फिल्म मेकर थे. उन्होंने अपनी कला से भारत को देश विदेश में प्रसिद्धि दिलाई. भूपेन का जन्म 8 सितंबर 1926 को असम में हुआ था. वहीं 5 नवंबर 2011 में 85 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया था.

12 साल की उम्र में गाया गाना

भूपेन 10 भाई-बहनों में सबसे बड़े थे, उनकी बचपन से ही संगीत में रूचि थी और इसी वजह से उन्होंने महज 10 साल की उम्र में अपने करियर की शुरूआत कर दी थी. महज 12 साल की उम्र में भूपेन ने दो फिल्मों के गाने लिखे थे. उन्होंने न सिर्फ गानों में अपनी दी बल्कि 1 हजार गाने और 15 किताबें भी लिखीं. उन्हें आवाज का जादूगर कहा जाता है. उन्होंने रुदाली, साज, मिल गई मंजिल, मुझे, दरमियां, गजगामिनी जैसी सुपरहिट फिल्मों में संगीत दिया.

28 साल छोटी एक्ट्रेस से शादी

भुपेन की लव स्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं है. उन्हें बॉलीवुड के मशहूर एक्ट्रेस कल्पना लाजमी से मोहब्बत होग गई थी. उस समय भूपेन 45 साल और कल्पना 17 साल की थी. उनकी ऑटोबायोग्राफी रिलीज होने के बाद पता चला कि कल्पना और भूपेन 40 साल तक रिलेशनशिप में रहे. बता दें कल्पना का 2017 में निधन हो गया था वे लंबे समय से किडनी कैंसर से पीड़ित थी.

भारत रत्न से सम्मानित हुए भूपेन

संगीत के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए साल 1975 में भूपेन हजारिका को राष्ट्रीय पुरस्कार, 1992 में दादा साहेब फाल्के अवार्ड और पद्म भूषण अवार्ड से भी नवाजा गया. वहीं मरणोपरांत साल 2019 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: भूपेन हजारिका भारतीय संगीत और संस्कृति की एक प्रभावशाली हस्ती थे. वे महान सिंगर, संगीतकार, कवि, और फिल्म मेकर थे. उन्होंने अपनी कला से भारत को देश विदेश में प्रसिद्धि दिलाई. भूपेन का जन्म 8 सितंबर 1926 को असम में हुआ था. वहीं 5 नवंबर 2011 में 85 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया था.

12 साल की उम्र में गाया गाना

भूपेन 10 भाई-बहनों में सबसे बड़े थे, उनकी बचपन से ही संगीत में रूचि थी और इसी वजह से उन्होंने महज 10 साल की उम्र में अपने करियर की शुरूआत कर दी थी. महज 12 साल की उम्र में भूपेन ने दो फिल्मों के गाने लिखे थे. उन्होंने न सिर्फ गानों में अपनी दी बल्कि 1 हजार गाने और 15 किताबें भी लिखीं. उन्हें आवाज का जादूगर कहा जाता है. उन्होंने रुदाली, साज, मिल गई मंजिल, मुझे, दरमियां, गजगामिनी जैसी सुपरहिट फिल्मों में संगीत दिया.

28 साल छोटी एक्ट्रेस से शादी

भुपेन की लव स्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं है. उन्हें बॉलीवुड के मशहूर एक्ट्रेस कल्पना लाजमी से मोहब्बत होग गई थी. उस समय भूपेन 45 साल और कल्पना 17 साल की थी. उनकी ऑटोबायोग्राफी रिलीज होने के बाद पता चला कि कल्पना और भूपेन 40 साल तक रिलेशनशिप में रहे. बता दें कल्पना का 2017 में निधन हो गया था वे लंबे समय से किडनी कैंसर से पीड़ित थी.

भारत रत्न से सम्मानित हुए भूपेन

संगीत के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए साल 1975 में भूपेन हजारिका को राष्ट्रीय पुरस्कार, 1992 में दादा साहेब फाल्के अवार्ड और पद्म भूषण अवार्ड से भी नवाजा गया. वहीं मरणोपरांत साल 2019 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.