हैदराबाद: बॉलीवुड में कॉप एक्शन फिल्में बनाने के लिए मशहूर डायेरक्टर रोहित शेट्टी ने बॉक्स ऑफिस पर करिश्मा कर दिया है. रोहित शेट्टी की लेटेस्ट फिल्म 'सिंघम अगेन' दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी, जो अपने पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है. सिंघम अगेन रोहित शेट्टी की पहली फिल्म नहीं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमाए हैं. बता दें, सिंघम अगेन रोहित शेट्टी की 10वीं 100 करोड़ी फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस धमाका कर रही है.
चेन्नई एक्सप्रेस (2013)
सबसे तेज 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहला नाम शाहरुख और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का आता है, जिसने महज 3 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमाए थे. चेन्नई एक्सप्रेस ने भारत में 227 करोड़ रुपये और वर्ल्डावाइड 424.54 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
सिंघम रिटर्न्स (2014)
इसके बाद रोहित शेट्टी ने अगले ही साल फिल्म सिंघम रिटर्न्स से बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया और फिल्म सिंघर्म रिटर्न्स से महज पहले ही वीकेंड 100 करोड़ रुपये कमाए. सिंघम रिटर्न्स ने इंडिया में 140.62 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 220.5 करोड़ रुपये कमाए थे.
गोलमाल अगेन (2017)
रोहित शेट्टी के एक्शन कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन ने 4 दिनों में 100 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 311.18 करोड़ रुपये है और भारत में फिल्म की कमाई 205.69 करोड़ रुपये हुई थी
सूर्यवंशी (2021)
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर एक्शन फिल्म सूर्यवंशी कोविड के बाद रिलीज हुई पहली फिल्म थी, जिसने महज 5 दिनों में 100 करोड़ रुपये कमा लिए थे. फिल्म ने भारत में 196 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 294 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
सिम्बा (2018)
रोहित शेट्टी ने फिल्म सिम्बा से रणवीर सिंह को पुलिस की वर्दी में उतारा. फिल्म सिम्बा ने भी 5 दिनों में 100 करोड़ रुपये कमाए थे और इंडिया में फिल्म का कलेक्शन 240.31 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 400.19 करोड़ रुपये का रहा है.
दिलवाले (2015)
शाहरुख खान और रोहित शेट्टी ने साथ में दो फिल्में की और दोनों ही हिट रहीं. चेन्नई एक्सप्रेस के बाद रोहित शेट्टी और शाहरुख खान की जोड़ी फिल्म दिलवाले से आई. फिल्म ने 7 दिनों में 100 करोड़ रुपये कमाए थे. दिलवाले का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ रुपये और भारत में 200 करोड़ रुपये का है.
वहीं, रोहित शेट्टी की फिल्म बोल बच्चन ने 100 करोड़ रुपये 20 दिनोंम में, सिंघम (2011) का लाइफटाइम कलेक्शन 100 करोड़ और गोलमाल 3 (2010) का कलेक्शन 106 करोड़ रुपये था.