ETV Bharat / bharat

'हुस्न तेरा तौबा तौबा...' दिवाली के मौके पर अमेरिकी राजदूत का गजब डांस, Video हुआ वायरल!

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने दिवाली के मौके पर बॉलीवुड के पॉपुलर गाने 'तौबा-तौबा' पर डांस किया.

US envoy Garcetti
भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का डांस, दूसरी तस्वीर में विक्की कौशल (ANI X)
author img

By ANI

Published : 2 hours ago

नई दिल्ली: देश और दुनियाभर में रोशनी के त्योहार दिवाली की इस समय धूम मची हुई है. वहीं, बीच भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉलीवुड के पॉपुलर गाने 'हुस्न तेरा तौबा-तौबा' पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का यह मस्ती भरा वीडियो दिल्ली स्थित दूतावास का है. जहां दिवाली का जश्न जोर शोर से चल रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि, राजदूत एरिक गार्सेटी किस तरह से पूरे जोश में हिंदी सॉन्ग पर थिरकते नजर आ रहे हैं.

एरिक का पिछले साल भी वीडियो सामने आया था, जिसमें वह गाने पर डांस करते नजर आए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजदूत एरिक गार्सेटी पिछले साल छैयां..छैयां पर डांस किया था. छैयां-छैयां गाना 1998 में आई फिल्म 'दिल से' का था. गाने में बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा ने जबरदस्त एक्टिंग करके धूम मचा दी थी.

वहीं, 2024 में दिवाली के मौके पर जिस बॉलीवुड गीत पर एरिक गार्सेटी डांस करते दिख रहे हैं, वह हिंदी फिल्म बैड न्यूज का सॉन्ग है. इस फिल्म में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के डांस स्टेप को काफी पसंद किया गया था. बता दें कि, तौबा-तौबा' फिल्म का गाना साल के सबसे लोकप्रिय गीतों में से एक बन गया. 'बैड न्यूज' फिल्म में विक्की कौशल के साथ मुख्य भूमिका में तृप्ति डिमरी हैं.

बता दें कि,व्हाइट हाउस ने दिवाली समारोह का आयोजन किया, जिसमें "अमेरिका-भारत संबंध" में भारतीय अमेरिकियों के योगदान का सम्मान किया गया। भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने इस आयोजन की प्रशंसा की और दिवाली के महत्व तथा भारतीय अमेरिकियों के अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला.

एरिक गार्सेटी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "व्हाइट हाउस में दिवाली का कितना खूबसूरत जश्न मनाया गया! जैसे-जैसे हम प्रकाश की यात्रा का जश्न मना रहे हैं, हम भारतीय अमेरिकियों के अमूल्य योगदान का भी सम्मान कर रहे हैं, जिन्होंने भारत और अमेरिका के संबंधों को और गहरा किया है." उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, "नई दिल्ली से लेकर डी.सी. तक, दिवाली की रोशनी दुनिया के हर कोने को रोशन करे और शांति और समृद्धि का संदेश फैलाए.

ये भी पढ़ें: WATCH: 1 साल की बच्ची पर चढ़ा 'तौबा-तौबा' का सुरूर, वीडियो देख पिघला विक्की कौशल का दिल

नई दिल्ली: देश और दुनियाभर में रोशनी के त्योहार दिवाली की इस समय धूम मची हुई है. वहीं, बीच भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉलीवुड के पॉपुलर गाने 'हुस्न तेरा तौबा-तौबा' पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का यह मस्ती भरा वीडियो दिल्ली स्थित दूतावास का है. जहां दिवाली का जश्न जोर शोर से चल रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि, राजदूत एरिक गार्सेटी किस तरह से पूरे जोश में हिंदी सॉन्ग पर थिरकते नजर आ रहे हैं.

एरिक का पिछले साल भी वीडियो सामने आया था, जिसमें वह गाने पर डांस करते नजर आए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजदूत एरिक गार्सेटी पिछले साल छैयां..छैयां पर डांस किया था. छैयां-छैयां गाना 1998 में आई फिल्म 'दिल से' का था. गाने में बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा ने जबरदस्त एक्टिंग करके धूम मचा दी थी.

वहीं, 2024 में दिवाली के मौके पर जिस बॉलीवुड गीत पर एरिक गार्सेटी डांस करते दिख रहे हैं, वह हिंदी फिल्म बैड न्यूज का सॉन्ग है. इस फिल्म में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के डांस स्टेप को काफी पसंद किया गया था. बता दें कि, तौबा-तौबा' फिल्म का गाना साल के सबसे लोकप्रिय गीतों में से एक बन गया. 'बैड न्यूज' फिल्म में विक्की कौशल के साथ मुख्य भूमिका में तृप्ति डिमरी हैं.

बता दें कि,व्हाइट हाउस ने दिवाली समारोह का आयोजन किया, जिसमें "अमेरिका-भारत संबंध" में भारतीय अमेरिकियों के योगदान का सम्मान किया गया। भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने इस आयोजन की प्रशंसा की और दिवाली के महत्व तथा भारतीय अमेरिकियों के अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला.

एरिक गार्सेटी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "व्हाइट हाउस में दिवाली का कितना खूबसूरत जश्न मनाया गया! जैसे-जैसे हम प्रकाश की यात्रा का जश्न मना रहे हैं, हम भारतीय अमेरिकियों के अमूल्य योगदान का भी सम्मान कर रहे हैं, जिन्होंने भारत और अमेरिका के संबंधों को और गहरा किया है." उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, "नई दिल्ली से लेकर डी.सी. तक, दिवाली की रोशनी दुनिया के हर कोने को रोशन करे और शांति और समृद्धि का संदेश फैलाए.

ये भी पढ़ें: WATCH: 1 साल की बच्ची पर चढ़ा 'तौबा-तौबा' का सुरूर, वीडियो देख पिघला विक्की कौशल का दिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.