नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला मुक्केबाज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. खबरों के मुताबिक अल्जीरिया की बॉक्सर इमान खलीफ की मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट के अनुसार इमान के अंदर पुरुषों वाले कई अंग पाए गए हैं.
महिला नहीं पुरुष हैं इमान खलीफ?
इसके बाद से ही विवाद खड़ा हो गया है. आपको बता दें कि ओलंपिक में इमान खलीफ ने महिला कैटेगरी में अपने मुकाबले खेले थे. उस समय उनकी विरोधी महिला मुक्केबाजों ने उनके साथ खेलने पर आपत्ति जताई थी. उनका मुक्का महिला बॉक्सर को किसी पुरुष के मुक्के के सामान तेज लगता था.
इसके बाद से ही पूरे ओलंपिक में उनको लेकर काफी विवाद हुआ था. फैंस द्वारा उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था और उन्हें पुरुष बताया गया था. इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया था. अब रिपोट्स में दावा किया गया है कि उनकी मेडिकल रिपोर्ट में वो पुरुष पाई गई हैं, जिसने कई और सवाल खड़े कर दिए हैं.
रिपोट्स के मुताबित इमान खलीफ में आंतरिक अंडकोष और XY गुणसूत्र (पुरुष गुणसूत्र) पाए गए हैं, जो उन्हें पुरुषों की श्रेणी में लाकर खड़ा करते हैं. इमान की मेडिकल रिपोट्स में मिले 5-अल्फा रिडक्टेस अपर्याप्तता नामक डिसऑर्डर की तरफ इशारा करते हैं.
रिपोर्ट की माने तो इमान में आंतरिक अंडकोष और गर्भाशय की कमी के लक्ष्ण पाए गए हैं. साथ ही Redux की रिपोर्ट के अनुसार MRI में इमान के माइक्रोपेनिस की मौजूदगी भी सामने आई है. इन रिपोट्स के सामने आने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ फैंस इमान के साथ नजर आ रहे हैं तो वहीं, कुछ फैंस उनके खिलाफ भी नजर आ रहे हैं.
अब ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट पर कोई एक्शन होगा या नहीं ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. कई मौकों पर ऐसा हुआ है, जब रिपोट्स के आधार पर खिलाड़ियों से उनका मेडल छीन लिया गया है.