ETV Bharat / jagte-raho

चंडीगढ़ के कॉलोनी नंबर चार में एक युवक की चाकू मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़ के कॉलोनी नंबर चार में युवक की चाकू मारकर हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है.

youth murder with knife in chandigarh
चंडीगढ़ के कॉलोनी नंबर चार में एक युवक की चाकू मारकर हत्या
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 10:44 PM IST

चंडीगढ़: इंडस्ट्रियल एरिया की कॉलोनी नंबर-4 में रविवार देर रात चार बदमाशों ने एक युवक की चाकुओं गोदकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सेक्टर-32 अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक की पहचान 18 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को सेक्टर-32 अस्पताल के शव गृह में रखवा मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस मामले में अभी तक उनकी भूमिका है या नहीं, अभी तक पुलिस ये स्पष्ट नहीं कर पाई है.

चंडीगढ़ के कॉलोनी नंबर चार में एक युवक की चाकू मारकर हत्या

मृतक संदीप के पिता और भाई ने बताया 18 वर्षीय संदीप अपने भाई और परिवार के साथ मलोया कॉलोनी में रहता था. वो कॉलोनी नंबर-4 की तरफ अपने माता-पिता के लिए दवाई देने गया था. मृतक की कॉलोनी में ही रहने वाले एक युवक से कुछ दिन पहले संदीप का लड़ाई झगड़ा हुआ था. रविवार रात आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते अपने दोस्तों के साथ मिलकर संदीप के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान हमलावरों ने चाकू से संदीप पर कई वार किए. जिससे संदीप बुरी तरह से घायल होकर गिर पड़ा. जिसके बाद सभी आरोपी उसे मौके पर छोड़कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पीसीआर ने संदीप को जीएमसीएच-32 अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों ने बताया कि इससे पहले भी संदीप का झगड़ा हुआ था. इस मामले में पहले भी इसी थाने में शिकायतें दी थी, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ठोस करवाई नहीं कि गई. अगर उनकी शिकायत पर पुलिस ने कोई पुख्ता करवाई की होती शायद उनके बेटे की जान बची होती.

हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर दो को राउंडअप भी किया है, लेकिन अभी अन्य की गिरफ्तारी होना बाकी है. थाना पुलिस छापेमारी की बात कहकर अभी कुछ भी कहने से कतरा रही है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत: शराब के नशे में दोस्त ने की दोस्त की हत्या

चंडीगढ़: इंडस्ट्रियल एरिया की कॉलोनी नंबर-4 में रविवार देर रात चार बदमाशों ने एक युवक की चाकुओं गोदकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सेक्टर-32 अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक की पहचान 18 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को सेक्टर-32 अस्पताल के शव गृह में रखवा मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस मामले में अभी तक उनकी भूमिका है या नहीं, अभी तक पुलिस ये स्पष्ट नहीं कर पाई है.

चंडीगढ़ के कॉलोनी नंबर चार में एक युवक की चाकू मारकर हत्या

मृतक संदीप के पिता और भाई ने बताया 18 वर्षीय संदीप अपने भाई और परिवार के साथ मलोया कॉलोनी में रहता था. वो कॉलोनी नंबर-4 की तरफ अपने माता-पिता के लिए दवाई देने गया था. मृतक की कॉलोनी में ही रहने वाले एक युवक से कुछ दिन पहले संदीप का लड़ाई झगड़ा हुआ था. रविवार रात आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते अपने दोस्तों के साथ मिलकर संदीप के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान हमलावरों ने चाकू से संदीप पर कई वार किए. जिससे संदीप बुरी तरह से घायल होकर गिर पड़ा. जिसके बाद सभी आरोपी उसे मौके पर छोड़कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पीसीआर ने संदीप को जीएमसीएच-32 अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों ने बताया कि इससे पहले भी संदीप का झगड़ा हुआ था. इस मामले में पहले भी इसी थाने में शिकायतें दी थी, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ठोस करवाई नहीं कि गई. अगर उनकी शिकायत पर पुलिस ने कोई पुख्ता करवाई की होती शायद उनके बेटे की जान बची होती.

हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर दो को राउंडअप भी किया है, लेकिन अभी अन्य की गिरफ्तारी होना बाकी है. थाना पुलिस छापेमारी की बात कहकर अभी कुछ भी कहने से कतरा रही है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत: शराब के नशे में दोस्त ने की दोस्त की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.