महेंद्रगढ़: नारनौल पुलिस ने राहगीरों के हाथ से मोबाइल फोन छीनने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान अजय और प्रमोद के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 26 नवंबर को कल्पना नाम की एक लड़की ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पुलिस लाईन के पीछे वाले रास्ते पर वो पैदल मोबाइल फोन पर बातचीत करते हुए जा रही थी. तभी बाइक सवार युवकों ने झपट्टा मार कर उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और भाग गए. थाना शहर नारनौल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
साइबर सेल की सहायता से पुलिस ने की कार्रवाई
इस मामले में पीड़िता द्वारा बताई गई सूचना के अनुसार साइबर सेल टीम की सहायता से नारनौल पुलिस ने आरोपियों को खोज निकाला. नारनौल पुलिस की टीम ने आरोपियों को मंगलवार देर शाम राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी अपराधिक प्रवृति के व्यक्ति हैं. आरोपियों के खिलाफ राजस्थान में भी चोरी के मामले दर्ज हैं. जिनमें आरोपी कोर्ट से जमानत पर चल रहे हैं.
सड़क पर बात करते हुए लोगों को बनाते थे अपना शिकार
पुलिस ने बताया कि शातिराना तरीके से ये लोग वारदात को अंजाम देते थे. बाइक पर सवार होकर आरोपी ऐसे लोगों की रेकी करते थे. जो महंगे मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं. रास्ते चलते मोबाइल फोन से बातचीत करने वालों को ये लोग अपना शिकार बनाते थे. बाइक पर सवार आरोपी शिकार पर झपट्टा मार कर उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनते थे और भाग जाते थे. पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है.
वहीं एक अन्य मामले में थाना नांगल चौधरी की पुलिस टीम ने एक आरोपी को पकड़ा है. नांगल चौधरी थाना की टीम ने भी छीना-झपटी के मामले में आरोपी राहुल को पकड़ने में कामयाबी मिली है.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: पहले किया नाबालिग से दुष्कर्म फिर लूटे जेवरात, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार करीब 2 साल पहले नांगल चौधरी थाना क्षेत्र में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर शराब के ठेके पर हथियार दिखाकर शराब व नकदी छीनने की घटना को अंजाम दिया था. आरोपी पर पहले भी 8 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी ने राजस्थान में भी लूट की वारदातों को अंजाम दिया हुआ है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.