सोनीपत: गोहाना के महमूदपुर गांव में 31 साल के एक व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला. परिजनों ने बताया कि मृतक सोनू को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी. सोनू ने किन कारणों से फांसी लगा ली, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वहीं मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को शव के पास से एक शराब की बोतल बरामद हुई है.
मृतक सोनू के पिता नफे सिंह ने बताया कि सोनू गोहाना में स्थित एक शोरूम में काम करता था. उसको किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी. सोनू ने किन कारणों से फांसी लगा ली. यह हमें पता नहीं है. उन्होंने बताया कि सोनू कभी भी शराब और अन्य नशा नहीं करता था. इसने शराब पी है कि नहीं ये उन्हें पता नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी हमें किसी पर भी शक नहीं है.
ये भी पढ़ें: भिवानी में पत्नी ने प्रेमी तांत्रिक संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
गोहाना सिटी थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि खेत में सोनू नाम के व्यक्ति ने फांसी लगा ली है. मौके पर पहुंच कर देखा तो एक व्यक्ति फांसी पर लटका हुआ था. उन्होंने बताया कि मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मामले की जांच की जा रही है. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है क्योंकि शव के पास कुछ दूर शराब की बोतल रखी थी. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा किया जाएगा.