ETV Bharat / jagte-raho

पानीपत में बैंककर्मी की हत्या के बाद शव को जलाकर नाले में फेंका, आरोपी महिला गिरफ्तार - पानीपत में बैंककर्मी की हत्या कर नाले में फेंका

पानीपत में निजी बैंक में मासिक किस्त लेने गए 27 साल के असलम के शव को पुलिस ने नाले से बरामद किया है. मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है.

bank worker murdered in panipat
पानीपत में बैंककर्मी की हत्या के बाद शव को जलाकर नाले में फेंका
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 11:55 PM IST

पानीपत: जिले के रजाखेड़ी में मासिक किस्त लेने गए 27 साल के एक बैंककर्मी असलम के शव को पुलिस ने नाले से बरामद किया है. मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है.

महिला पर लूट के बाद हत्या का आरोप
पुलिस ने बताया कि बैंक से लोगों की मासिक किस्त लेने गया 27 साल के असलम को महिला ने अपने साथियों के साथ घर में बंधक बनाकर 90 हजार रुपये की लूट के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद पहचान मिटाने के लिए लाश पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की. जिसके बाद शव को नाले में फेंक दिया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी.

पानीपत में बैंककर्मी की हत्या के बाद शव को जलाकर नाले में फेंका

आरोपी महिला के घर जाने से पहले मैनेजर को लोकेशन बताया था असलम ने
युवक अशलम गाजियाबाद के नेकपुर गांव के साबित नगर का रहने वाला था. वह बंधन बैंक में ब्रांच एरिया मॉडल टाउन कर्मचारी के तौर पर तैनात था. अशलम 8 मारला चौक में महिलाओं के ग्रुप से लोन कलेक्शन का काम करता था. वह 23 तारिख को लोन का पेमेंट उठाने के लिए गया था.

एक महिला के यहां से पेमेंट उठाने के बाद असलम ने मैनेजर को फोन कर बताया कि अब वह दूसरी लेडीज सुनीता के यहां पहुंच गया है और वह पेमेंट लेने जा रहा है. उसके बाद से ही उसका फोन ऑफ आने लगा और वह उसी समय से गायब हो गया था.

इसे भी पढ़ें: कैथल के गांव मुंदड़ी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

परिजनों ने अधजले कपड़े से की पहचान
किला थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि बीती रात को युवक की लाश को हमने बरामद किया. लाश को देखकर ऐसा लग रहा है कि लाश को पहले जलाया गया उसके बाद उसे नाले में फेंक दिया गया. उन्होंने बताया कि परिजनों ने कपड़ों और अधजले चेहरे से असलम की पहचान की. उन्होंने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है अब पुलिस उसके साथियों को खोज रही है.

पानीपत: जिले के रजाखेड़ी में मासिक किस्त लेने गए 27 साल के एक बैंककर्मी असलम के शव को पुलिस ने नाले से बरामद किया है. मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है.

महिला पर लूट के बाद हत्या का आरोप
पुलिस ने बताया कि बैंक से लोगों की मासिक किस्त लेने गया 27 साल के असलम को महिला ने अपने साथियों के साथ घर में बंधक बनाकर 90 हजार रुपये की लूट के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद पहचान मिटाने के लिए लाश पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की. जिसके बाद शव को नाले में फेंक दिया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी.

पानीपत में बैंककर्मी की हत्या के बाद शव को जलाकर नाले में फेंका

आरोपी महिला के घर जाने से पहले मैनेजर को लोकेशन बताया था असलम ने
युवक अशलम गाजियाबाद के नेकपुर गांव के साबित नगर का रहने वाला था. वह बंधन बैंक में ब्रांच एरिया मॉडल टाउन कर्मचारी के तौर पर तैनात था. अशलम 8 मारला चौक में महिलाओं के ग्रुप से लोन कलेक्शन का काम करता था. वह 23 तारिख को लोन का पेमेंट उठाने के लिए गया था.

एक महिला के यहां से पेमेंट उठाने के बाद असलम ने मैनेजर को फोन कर बताया कि अब वह दूसरी लेडीज सुनीता के यहां पहुंच गया है और वह पेमेंट लेने जा रहा है. उसके बाद से ही उसका फोन ऑफ आने लगा और वह उसी समय से गायब हो गया था.

इसे भी पढ़ें: कैथल के गांव मुंदड़ी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

परिजनों ने अधजले कपड़े से की पहचान
किला थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि बीती रात को युवक की लाश को हमने बरामद किया. लाश को देखकर ऐसा लग रहा है कि लाश को पहले जलाया गया उसके बाद उसे नाले में फेंक दिया गया. उन्होंने बताया कि परिजनों ने कपड़ों और अधजले चेहरे से असलम की पहचान की. उन्होंने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है अब पुलिस उसके साथियों को खोज रही है.

Intro:
बैंककर्मी से लूट के बाद शव पर पेट्रोल से आग लगा फेंका शव नाले में मिला ,
एंकर -- पानीपत के रजाखेड़ी नाले में मिला लापता बैंककर्मी का शव ,पिछले 4 दिनों से था लापता ,बैंक से लोगो की मासिक क़िस्त लेने गया था 27 वर्षीय असलम , महिला ने अपने साथियों के साथ बैंककर्मी को घर में बंधक बनाकर 90000 रुपये की लूट के बाद गला दबाकर की हत्या , पहचान मिटाने के लिए लाश को पेट्रोल डालकर आग लगाकर फेंका नाले में। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर महिला खिलाफ मामला दर्ज किया महिला को काबू ,जाँच जारी ,वंही शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सामान्य हस्पताल भिजवा जाँच शुरू की।

Body:वीओ --पानीपत किला थाना पुलिस को नाले के पास देर रात 27 वर्षीय युवक की लाश मिली है
युवक का नाम अशलम है जो गाजियाबाद जिला के नेकपुर गांव के साबित नगर का रहने वाला था,जो बंधन बैंक ब्रांच एरिया मॉडल टॉउन कर्मचारी के तोर पर तैनात था। असलम 8 मारला चौक में महिलाओं के ग्रुप से लोन कलेक्शन का काम करता था ,जो लोन की पेमेंट उठाने के लिए गया था ,जो 23 तारीख से गायब था असलम ,एक जगह से वो पेमेंट उठा चुका उसके पास 90000 के करीब पैसे लिए थे, दूसरी लेडीज सुनीता के यहाँ जब पहुंचा तो मैनेजर ने बताया उसका फ़ोन ऑफ है पीड़ित के घरवालो का कहना है 23 तारीख से लेकर अब तक पुलिस ने भी इस मामले को ज्यादा गंभीरता से नही लिया ,
बीती रात को युवक की लाश मिली ,लाश देखकर लगता है लाश को जलाया गया है और बाद में नाले में फेंक दिया गया ,लाश बदहाल हालात में मिली ,जिसके पेट से आंत तक निकली हुई है, परिजनों ने शिनाख्त भी उसके कपड़ो और आधे जले चहरे से की है परिवार वाले दोषियों की सजा की मांग कर रहे है,फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपित महिला को काबू कर महिला के साथियों की तलाश शुरू की।

Conclusion:बाईट -- अतर सिंह ,थाना किला प्रभारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.