सिरसा: शनिवार रात 9 बजे के करीब सूरत गढ़िया बाजार के एक हकीम के घर पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की. हमले की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें 5 से 6 हमलावर लाठी और डंडे लेकर गेट तोड़ने की कोशिश करते और घर पर पत्थरों से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंच सीसीटीवी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
शरारती तत्व कर रहे माहौल खराब करने की कोशिश: पीड़ित
पीड़ित हकीम अलीम अख्तर मलिक ने बताया कि वो नमाज पढ़ने के लिए घर से निकल गए थे और उनकी पत्नी घर पर अकेली थी. कुछ देर बाद कुछ अज्ञात युवक उसे गालियां देते हुए उनके घर पर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी.
हकीम अलीम अख्तर मलिक ने बताया कि हमलावरों ने उनके घर पर पथराव करते हुए घर के बाहर खड़ी उनकी मोटरसाइकिल को भी तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन कुछ शरारती तत्व हैं जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
इसे भी पढ़ें: निर्भया मामला : फांसी पर रोक के लिए दोषी पहुंचे हाईकोर्ट
मौके पर पहुंचे शहर थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि अलीम अख्तर के घर पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला कर तोड़फोड़ की है. उन्होंने कहा कि हमले की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. हम सीसीटीवी के आधार पर हमलावरों की पहचान कर रहे हैं.