ETV Bharat / jagte-raho

चंडीगढ़: अवैध रूप से अमेरिका भेजने के मामले में कबूतरबाजों के खिलाफ 70 FIR दर्ज - अनिल विज न्यूज

हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट हुए 76 लोगों से की गई पूछताछ के आधार पर विभिन्न जिलों में 70 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इन एफआईआर के आधार पर सभी कबूतरबाजों पर सख्त कार्रवाई के आदेश गृह मंत्रालय की ओर से जारी कर दिए गए हैं.

70 firs registered against agents for illegally sending 76 people to america says anil vij
अवैध रूप से अमेरिका भेजने के मामले में कबूतरबाजों के खिलाफ 70 एफआईआर दर्ज
author img

By

Published : May 30, 2020, 10:31 AM IST

चंडीगढ़: अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने के मामले में डिपोर्ट किए गए लोगों के बयानों के आधार पर प्रदेश में 70 एफआईआर दर्ज की गई हैं. यह जानकारी प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने दी है.

क्या है मामला?

दरअसल हरियाणा के 76 लोग अवैध रूप से अमेरिका गए हुए थे. इन सभी को कबूतरबाजों ने मोटे पैसे लेकर अवैध रूप से मैक्सिको के रास्ते अमेरिका में दाखिल कराया था. जिसके बाद अमेरिकी प्रशासन ने अवैध रूप से घुसने के जुर्म में इन्हें गिरफ्तार कर लिया था. बाद में सरकार ने सभी लोगों को डिपोर्ट किया.

अवैध रूप से अमेरिका भेजने के मामले में कबूतरबाजों के खिलाफ 70 एफआईआर दर्ज

गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि एक जांच दल गठित कर पूरे मामले की जांच कराई गई है. जांच में सामने आया है कि इनमें से अधिकतर लोगों को बरगला और झूठ बोलकर कबूतरबाजों ने अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश कराया था. जिसके बाद जांच के आधार पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 70 एफआईआर दर्ज की गई है.

उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर सभी कबूतरबाजों को पकड़ कर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. विज ने आशंका जताते हुए कहा कि यह बहुत बड़ा स्कैम नजर आता है. इसलिए पुलिस को आदेश दिया गया है कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जाए.

वहीं विज ने कहा कि अमेरिका से लौटे लोगों में से एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है. जिसके बाद से डिपोर्ट किए गए लोगों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 22 हो गई है.

इसे भी पढ़ें: अमेरिका से डिपोर्ट होकर 73 लोग पहुंचे पंचकूला, सभी को किया गया क्वारंटाइन

चंडीगढ़: अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने के मामले में डिपोर्ट किए गए लोगों के बयानों के आधार पर प्रदेश में 70 एफआईआर दर्ज की गई हैं. यह जानकारी प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने दी है.

क्या है मामला?

दरअसल हरियाणा के 76 लोग अवैध रूप से अमेरिका गए हुए थे. इन सभी को कबूतरबाजों ने मोटे पैसे लेकर अवैध रूप से मैक्सिको के रास्ते अमेरिका में दाखिल कराया था. जिसके बाद अमेरिकी प्रशासन ने अवैध रूप से घुसने के जुर्म में इन्हें गिरफ्तार कर लिया था. बाद में सरकार ने सभी लोगों को डिपोर्ट किया.

अवैध रूप से अमेरिका भेजने के मामले में कबूतरबाजों के खिलाफ 70 एफआईआर दर्ज

गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि एक जांच दल गठित कर पूरे मामले की जांच कराई गई है. जांच में सामने आया है कि इनमें से अधिकतर लोगों को बरगला और झूठ बोलकर कबूतरबाजों ने अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश कराया था. जिसके बाद जांच के आधार पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 70 एफआईआर दर्ज की गई है.

उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर सभी कबूतरबाजों को पकड़ कर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. विज ने आशंका जताते हुए कहा कि यह बहुत बड़ा स्कैम नजर आता है. इसलिए पुलिस को आदेश दिया गया है कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जाए.

वहीं विज ने कहा कि अमेरिका से लौटे लोगों में से एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है. जिसके बाद से डिपोर्ट किए गए लोगों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 22 हो गई है.

इसे भी पढ़ें: अमेरिका से डिपोर्ट होकर 73 लोग पहुंचे पंचकूला, सभी को किया गया क्वारंटाइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.