भिवानी: जिले के सिवानी मंडी कस्बे में मंगलवार को दो नकाबपोश बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप मालिक से 5 लाख 92 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और गाड़ी का शीशा तोड़कर कैश ले फरार हो गए. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
प्रदेश में अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सरकार और पुलिस प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं. अपराधियों के हौसले इतने बुंलद हैं कि वो दिन दहाडे लूट, चोरी, रेप, मर्डर की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: 'बीजेपी की ओछी मानसिकता को दर्शाता है त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का जाटों पर दिया गया बयान'