रोहतक: झज्जर रोड पर 30 साल के एक युवक ने तनाव में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक घर में अकेला रहता था. मामले की सूचना मिलते ही शिवाजी कॉलोनी पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई. वहीं शव को रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामले के बारे में बताते हुए पुलिस जांच अधिकारी सुखबीर ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक का नाम विजय है जो कि टैक्सी चलाने का काम करता था. वहीं युवक अकेले ही घर में रहता था.
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि युवक कई दिनों से तनाव में रहता था. जिस कारण उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. शव को पीजीआई के डेड हाउस में पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ेंः- रोहतक: ओलावृष्टि और बारिश से हुए नुकसान को लेकर स्पेशल गिरदावरी