कैथल: लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है. इस दौरान कैथल पुलिस ने 12 मामलों में 13 आरोपी गिरफ्तार किये हैं. जिसमे 26 ड्रम और 4 प्लास्टिक टैंक से लगभग 7500 लीटर लाहण और 50 बोतल हथकढ़ी शराब बरामद की है. काबू किए गये सभी आरोपियों के खिलाफ शहर थाने में एक दर्जन अलग-अलग मामले दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
सिटी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि अमुक स्थान पर अवैध देशी शराब बनाई जा रही है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की चार टीमें मौके पर छापे मारी. छापेमारी के दौरान पुलिस को डेरा गरजा सिंह के पास से 7 हजार लीटर लाहन बरामद किया गया. वहीं 50 लीटर अवैध शराब बरामद की गई.
उन्होंने बताया कि इस छापेमारी में पुलिस ने 11 लोगों को काबू किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस की चार टीमों में कुल 80 से 90 जवान शामिल थे. सभी ने एक साथ डेरा गरजा सिंह पर छापे मारी. जिसमें ये सभी आरोपी अवैध शराब के साथ पकड़े गए.
इसे भी पढ़ें: कोटा में फंसे 44 छात्रों को हिसार वापस लाया गया