ETV Bharat / international

'अफगान शरणार्थियों के लिए नए शिविर नहीं लगा रहा पाक' - new camps for Afghan refugees

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा है कि अफगानिस्तान से भागने की कोशिश कर रहे अफगान शरणार्थियों को आश्रय देने के लिए उनका देश कोई नया शिविर स्थापित नहीं कर रहा है.

अफगान
अफगान
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 5:30 PM IST

इस्लामाबाद : बिजनेस रिकॉर्डर की खबर के अनुसार पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा कि सीमा पर कोई अफगान शरणार्थी नहीं है और सरकार ने उस इलाके में कोई शिविर स्थापित नहीं किया है.

रशीद ने रविवार को तोरखम सीमा का दौरा किया था जहां उन्होंने यह बयान दिया. देश में पहले से ही लगभग तीस लाख अफगान शरणार्थी हैं और ऐसी खबरें आ रही थीं कि सीमा पर लोग एकत्र होकर पाकिस्तान में घुसने का प्रयास कर रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान में रह रहे शरणार्थियों में से लगभग आधे लोग अवैध रूप से रह रहे हैं क्योंकि उन्हें अपना पंजीकरण नहीं करवाया है.

आधिकारिक रूप से लगभग 15 लाख शरणार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया है. उनके पास रहने, रोजगार करने और सीमा पार जाने के लिए दस्तावेज हैं. अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के काबिज होने के बाद से ही पाकिस्तान कहता रहा है कि वह और शरणार्थियों को स्वीकार नहीं करेगा. लेकिन उसके मंत्री इस विषय पर विरोधाभासी बयान दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : पाक सेना ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में शानदार सफलता हासिल की : जनरल बाजवा

गृह मंत्री ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया है जबकि सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने पिछले सप्ताह कहा था कि महिलाओं और बच्चों को लेकर नरमी बरती जाएगी. अभी तक कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है.

इस्लामाबाद : बिजनेस रिकॉर्डर की खबर के अनुसार पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा कि सीमा पर कोई अफगान शरणार्थी नहीं है और सरकार ने उस इलाके में कोई शिविर स्थापित नहीं किया है.

रशीद ने रविवार को तोरखम सीमा का दौरा किया था जहां उन्होंने यह बयान दिया. देश में पहले से ही लगभग तीस लाख अफगान शरणार्थी हैं और ऐसी खबरें आ रही थीं कि सीमा पर लोग एकत्र होकर पाकिस्तान में घुसने का प्रयास कर रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान में रह रहे शरणार्थियों में से लगभग आधे लोग अवैध रूप से रह रहे हैं क्योंकि उन्हें अपना पंजीकरण नहीं करवाया है.

आधिकारिक रूप से लगभग 15 लाख शरणार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया है. उनके पास रहने, रोजगार करने और सीमा पार जाने के लिए दस्तावेज हैं. अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के काबिज होने के बाद से ही पाकिस्तान कहता रहा है कि वह और शरणार्थियों को स्वीकार नहीं करेगा. लेकिन उसके मंत्री इस विषय पर विरोधाभासी बयान दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : पाक सेना ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में शानदार सफलता हासिल की : जनरल बाजवा

गृह मंत्री ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया है जबकि सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने पिछले सप्ताह कहा था कि महिलाओं और बच्चों को लेकर नरमी बरती जाएगी. अभी तक कोई स्पष्टीकरण जारी नहीं किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.