ETV Bharat / international

बाइडेन ने साकी को ह्वाइट हाउस प्रेस सचिव पद के लिए किया नामित

author img

By

Published : Nov 30, 2020, 4:00 PM IST

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जेन साकी को ह्वाइट हाउस का प्रेस सचिव नामित किया है. इसके साथ ही बाइडेन की संचार टीम में नामित सदस्य महिलाएं हैं.

biden elects jen saki
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन

वॉशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने विदेश मंत्रालय की पूर्व प्रवक्ता जेन साकी को ह्वाइट हाउस प्रेस सचिव पद के लिए नामित किया है. बाइडेन के प्रशासन की संचार टीम में सभी महिलाएं होंगी.

बाइडेन और नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के अभियान दल की उप प्रबंधक एवं संचार निदेशक केट बेडिंगफील्ड को ह्वाइट हाउस संचार निदेशक, कैरीन जीन-पियरे को प्रधान उप प्रेस सचिव और सिमोन सैंडर्स को उपराष्ट्रपति की वरिष्ठ सलाहकार एवं प्रमुख प्रवक्ता के तौर पर नामित किया गया है.

वहीं एलिजाबेथ अलेक्जेंडर को प्रथम महिला की संचार निदेशक, पिली टोबार को ह्वाइट हाउस की उप संचार निदेशक और एशले एटिने को उप राष्ट्रपति की संचार निदेशक के तौर पर नामित किया गया है.

अभियान दल ने बताया कि ये अनुभवी और प्रतिभाशाली महिलाएं दर्शाती हैं कि नवनिर्वाचित बाइडेन अमेरिका को प्रतिबिंबित करने और कामकाजी परिवारों के लिए पहले ही दिन से काम करने वाले प्रशासन को लेकर प्रतिबद्ध हैं. इतिहास में पहली बार, संचार दल में सभी महिलाएं होंगी.

बाइडेन ने कहा कि अमेरिकी लोगों से सीधे और सच्चाई से संवाद करना एक राष्ट्रपति के सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्यों में से एक है. इस टीम को अमेरिकी लोगों को ह्वाइट हाउस से जोड़ने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

पढ़ें- जो बाइडेन की टीम में शामिल हुए भारतीय मूल के 20 लोग

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे आज यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि मेरे पहले ह्वाइट हाउस वरिष्ठ संचार दल में सभी महिलाएं हैं. ये योग्य, अनुभवी संप्रेषक काम में विविधता लाने और इस देश को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

हैरिस ने कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस, आर्थिक संकट, जलवायु संकट और नस्लवाद के रूप में कई चुनौतियों का सामना कर रहा है.

उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए, हमें स्पष्ट, सच्चाई से और पूरी पारिदर्शिता के साथ अमेरिकी लोगों के साथ संवाद स्थापित करने की जरूरत है और अनुभवी, प्रतिभाशाली एवं तमाम बाधाओं को समाप्त करने वाला यह दल हमें यह करने में मदद करेगा.

वॉशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने विदेश मंत्रालय की पूर्व प्रवक्ता जेन साकी को ह्वाइट हाउस प्रेस सचिव पद के लिए नामित किया है. बाइडेन के प्रशासन की संचार टीम में सभी महिलाएं होंगी.

बाइडेन और नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के अभियान दल की उप प्रबंधक एवं संचार निदेशक केट बेडिंगफील्ड को ह्वाइट हाउस संचार निदेशक, कैरीन जीन-पियरे को प्रधान उप प्रेस सचिव और सिमोन सैंडर्स को उपराष्ट्रपति की वरिष्ठ सलाहकार एवं प्रमुख प्रवक्ता के तौर पर नामित किया गया है.

वहीं एलिजाबेथ अलेक्जेंडर को प्रथम महिला की संचार निदेशक, पिली टोबार को ह्वाइट हाउस की उप संचार निदेशक और एशले एटिने को उप राष्ट्रपति की संचार निदेशक के तौर पर नामित किया गया है.

अभियान दल ने बताया कि ये अनुभवी और प्रतिभाशाली महिलाएं दर्शाती हैं कि नवनिर्वाचित बाइडेन अमेरिका को प्रतिबिंबित करने और कामकाजी परिवारों के लिए पहले ही दिन से काम करने वाले प्रशासन को लेकर प्रतिबद्ध हैं. इतिहास में पहली बार, संचार दल में सभी महिलाएं होंगी.

बाइडेन ने कहा कि अमेरिकी लोगों से सीधे और सच्चाई से संवाद करना एक राष्ट्रपति के सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्यों में से एक है. इस टीम को अमेरिकी लोगों को ह्वाइट हाउस से जोड़ने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

पढ़ें- जो बाइडेन की टीम में शामिल हुए भारतीय मूल के 20 लोग

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे आज यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि मेरे पहले ह्वाइट हाउस वरिष्ठ संचार दल में सभी महिलाएं हैं. ये योग्य, अनुभवी संप्रेषक काम में विविधता लाने और इस देश को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

हैरिस ने कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस, आर्थिक संकट, जलवायु संकट और नस्लवाद के रूप में कई चुनौतियों का सामना कर रहा है.

उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों से निपटने के लिए, हमें स्पष्ट, सच्चाई से और पूरी पारिदर्शिता के साथ अमेरिकी लोगों के साथ संवाद स्थापित करने की जरूरत है और अनुभवी, प्रतिभाशाली एवं तमाम बाधाओं को समाप्त करने वाला यह दल हमें यह करने में मदद करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.