कुरुक्षेत्र: फतेहाबाद के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुरुक्षेत्र पहुंचे. यहां वो बीजेपी उम्मीदवार नायब सैनी के पक्ष में वोट की अपील की. कुरुक्षेत्र में मोदी अपने पूरे संबोधन में कांग्रेस पर हमलावर नजर आए.
- पीएम मोदी ने फतेहाबाद के बाद कुरुक्षेत्र में भी एक बार फिर सेना और सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए अपनी सरकार का गुणगान किया. जब भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों को मारा. हमारा एक बहादुर बेटा पाकिस्तान ने पकड़ लिया. लेकिन उसे 48 घंटे के अंदर हमारे सैनिक को छोड़ना पड़ा और वाघा बार्डर तक छोड़ने आए.
- पीएम पद की गरिमा पर कांग्रेस और विपक्ष के सवाल पर मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. मोदी ने कहा कि..मुझे गाली देते हुए इन लोगों ने कितनी बार मर्यादा तार-तार की है. इनकी प्रेम वाली डिक्शनरी से पता चलता है मुझे स्टुपिड पीएम कहा गया. जवानों के खून का दलाल कहा गया. इनके प्रेम की डिक्शनरी से मेरे लिए गद्दाफी, मुसोलिनी हिटलर और औरंगजेब जैसे शब्द निकले.
- आज कुरुक्षेत्र की इस भूमि से खुद बताना चाहता हूं उनके प्रेम की डिक्शनरी में मोदी के लिए क्या कहा गाय. कांग्रेस के एक नेता ने मुझे गंदी नाली का कीड़ा कहा. मुझे बंदर कहा. एक मंत्री ने वायरस कहा. किसी ने मुझे हिटलर कहा. किसी ने मुझे रैबीज बीमारी से पीड़ित बंदर कहा.पता नही क्या-क्या कहा.
- इन्होंने मुझे मानसिक तौर पर बीमार बताया. और भी पता नहीं क्या-क्या बोला अपनी प्रेम वर्षा में. इन्होंने मेरी मां को गाली दी. ये भी पूछा गया कि मेरा पिता कौन है. कांग्रेस के ये प्रेम की डिक्शनरी हमारे बच्चों के हाथ न लग जाये बस ये डर है.
- मोदी बोले- मानव जीवन को आसान बनाने के लिए हर प्रयास हुआ है. दोगुनी गति से विकास हुआ है. हरियाणा आना मतलब मेरे अपने घर आने वाली बात है. कुरुक्षेत्र में कभी स्कूटर पर दौरा करता था, कभी बस में करता था.
आपको बता दें कि हरियाणा में कुरुक्षेत्र ही वो सीट है,जहां 2014 में पहली बार पीएम मोदी ने प्रचार किया था. इसी की बदौलत बीजेपी ने पहली बार कुरुक्षेत्र में जीत का परचम लहराया. 2014 में बीजेपी के राजकुमार सैनी यहां से पहली बार सांसद बनकर आए थे, हालांकि राजकुमार सैनी ने अब लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के नाम से अपनी अलग पार्टी बना चुके हैं.