पंचकूला: जिला क्राइम ब्रांच पुलिस ने स्नेचिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी ने 13 फरवरी को पंचकूला सेक्टर-16 में मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक महिला से बैग स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. अब क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
पंचकूला सेक्टर 26 क्राइम ब्रांच इंचार्ज अमन कुमार ने बताया कि आरोपी का नाम मंगत राम है, जोकि चंडीगढ़ के विकास नगर मौली जांगरा का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि 13 फरवरी 2021 को शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी. जिसमें उसने बताया था कि वो 13 फरवरी 2021 को पंचकूला में घर जा रही थी. वहीं रास्ते में बाइक पर सवार एक लड़के ने उनका बैग छीन लिया और मोटरसाइकिल पर फरार हो गया था.
ये भी पढ़ें: घाटा रोड पर वाहनों को रोककर मारपीट कर लूट के मामले में पुलिस की कार्रवाई शुरू
पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ पुलिस चौकी सैक्टर 16 पचंकूला में धारा 379 ए के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि गहनता से छानबीन व तकनीकी सहायता से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: स्क्रैप व्यापारी लूट मामला: रेवड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया सातवां आरोपी
पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और ये भी पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि आरोपी ने इस प्रकार की अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया है या नहीं.
ये भी पढ़ें: 600 रुपये लूटे और सजा मिली 10 साल की जेल, 25 हजार जुर्माना