रोहतक: प्रधानमंत्री मोदी 8 सितम्बर को सीएम मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा के समापन पर रोहतक में आयोजित होने वाली रैली में शामिल होंगे. सीएम मनोहर लाल अभी पूरे प्रदेश नें जन आशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं, जिसका समापन रोहतक में 8 सितंबर को किया जाएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ बड़े प्रोजेक्ट भी लॉन्च कर सकते हैं. प्रधानमंत्री रोहतक रैली के दौरान पन्ना प्रमुखों से भी मुलाकात करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश स्तरीय विस्तारक, पन्ना प्रमुख और संयोजकों की बैठक शनिवार को रोहतक के विकास सदन में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने की. इस बैठक में रैली के अलावा, हरियाणा में संगठन की मजबूती पर भी विचार-विमर्श किया गया.
ये भी पढ़ें: पलवल विधानसभा: 'सुनिए नेता जी', आखिर क्यों 0 नंबर दे रही आपके हलके की जनता?
वहीं बैठक के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली के निधन पर शोक जताया गया. सुरेश भट्ट ने अरूण जेटली को याद किया और उनके निधन पर दो मिनट का मौन भी रखा गया. उन्होंने कहा कि अरुण जेटली भाजपा के ही नहीं देश के भी वरिष्ठ नेता थे. उन्होंने कहा कि अरुण जेटली का निधन देश के लिए बड़ी क्षति है.