ETV Bharat / city

रोहतक में 73 KG गांजे के साथ दो युवक गिरफ्तार, 6 दिन की रिमांड पर भेजे गए आरोपी

author img

By

Published : Jul 11, 2022, 11:12 AM IST

रोहतक में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया (Police arrested two smuggler) है. युवकों के पास से पुलिस ने 73 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है. आरोपी तस्करों को कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. पढ़ें पूरी खबर...

Police arrested two smugglers
नशा तस्करी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोहतक: जिला पुलिस ने नशा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (Police arrested two smuggler) है. पुलिस ने दोनों तस्करों को सांपला से गिरफ्तार किया है. दोनों युवक नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे थे. तस्करों के पास से पुलिस टीम ने कुल 73 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.


बता दें कि अपराध जांच शाखा द्वितीय की टीम रविवार को सांपला क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इसी दौरान सांपला के नजदीक कुलताना चौक पर नाकेबंदी के दौरान बहादुरगढ़ की ओर से आ रही एक गाड़ी को शक के आधार पर रोका गया. गाड़ी में 2 युवक सवार थे, जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr Uttar Pradesh) निवासी अभिषेक व दिल्ली के बुराड़ी (Delh Burari) निवासी वरूण के रूप में हुई.

पुलिस टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो पिछली सीट के ऊपर व नीचे गांजा से भरे हुए प्लास्टिक के 6 कट्टे मिले. इन कट्टों में कुल 73 किलो 500 ग्राम गांजा मिला. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. अपराध जांच शाखा द्वितीय के प्रभारी नवीन जाखड़ ने बताया कि आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि गांजे की सप्लाई रोहतक जिले के आसपास के क्षेत्रों में की जानी थी. वहीं पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपियों को रिमांड पर ले लिया (Rohtak crime news) है.

रोहतक: जिला पुलिस ने नशा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (Police arrested two smuggler) है. पुलिस ने दोनों तस्करों को सांपला से गिरफ्तार किया है. दोनों युवक नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे थे. तस्करों के पास से पुलिस टीम ने कुल 73 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.


बता दें कि अपराध जांच शाखा द्वितीय की टीम रविवार को सांपला क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इसी दौरान सांपला के नजदीक कुलताना चौक पर नाकेबंदी के दौरान बहादुरगढ़ की ओर से आ रही एक गाड़ी को शक के आधार पर रोका गया. गाड़ी में 2 युवक सवार थे, जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr Uttar Pradesh) निवासी अभिषेक व दिल्ली के बुराड़ी (Delh Burari) निवासी वरूण के रूप में हुई.

पुलिस टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो पिछली सीट के ऊपर व नीचे गांजा से भरे हुए प्लास्टिक के 6 कट्टे मिले. इन कट्टों में कुल 73 किलो 500 ग्राम गांजा मिला. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. अपराध जांच शाखा द्वितीय के प्रभारी नवीन जाखड़ ने बताया कि आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि गांजे की सप्लाई रोहतक जिले के आसपास के क्षेत्रों में की जानी थी. वहीं पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपियों को रिमांड पर ले लिया (Rohtak crime news) है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.