रोहतक: बीजेपी सांसद डॉ. अरविंद शर्मा पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा द्वारा मनाए सुशाशन दिवस के कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पूरे देश की जनता का मत है कि अब बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित किया जाए.
उन्होंने कहा कि इस पर कोई पॉलिसी बनाई जाए ताकि जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सके. कहीं न कहीं बढ़ती जनसंख्या भी देश के विकास में बाधक होती है इसलिए इस पर विचार करना जरूरी है. डिजिटल हो रहे प्रदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के फैलाए भ्रम को भाजपा सरकार ने तोड़ा है और देश तेजी से डिजिटलाइजेशन की ओर जा रहा है.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाए जाने पर उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को केवल पार्टी ही नहीं दूसरे दलों के लोग भी चाहते थे इसलिए उनके जन्मदिवस पर सुशासन दिवस मनाने का फैसला किया. जनप्रतिनिधि और सरकारी तंत्र मिलकर काम करें तो सरकार की तमाम योजनाएं आमजन तक पहुंचाई जा सकती हैं जिसका लाभ वर्ग के सभी तबकों को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Domino's को कैरी बैग का चार्ज वसूलना पड़ा महंगा, 5 लाख का लगा जुर्माना