ETV Bharat / city

पानीपत में संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप, मालवा एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में मिले बैग की सूचना TT ने GRP को दी

पानीपत में मालवा ट्रेन की एक बोगी में संदिग्ध लावारिश बैग मिलने से हड़कंप मच (Suspicious bag found in malwa train) गया. चेकिंग कर रहे टीटी ने जीआरपी को इस बात की सूचना दी. जीआरपी ने बैग को कब्जे में लेकर थाने पहुंची और बैग को चेक किया. बैग में किसी फौजी के कपड़े बरामद हुए हैं.

Suspicious bag found in malwa train
पानीपत में संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 10:24 AM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में उस समय हड़कंप मच जब मालवा ट्रेन की एक बोगी में लावारिश बैग (Suspicious bag found in malwa train) पड़ा मिला. लावारिश बैग मिलने की सूचना टीटी ने जीआरपी को दी. सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची. पुलिस ने सावधानी बरतते हुए लावारिश बैग को थाने लेकर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने बैग को चेक किया.

बैग में मिले फौजी के कपड़े: जब पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो बैग में किसी फौजी के कपड़े, वर्दी और दस्तावेज मिले. दस्तावेजों पर लिखे मोबाइल नंबर पर पुलिस ने संपर्क भी साधा लेकिन बैग के असल मालिक से पुलिस का संपर्क नहीं हो सका. फिलहाल पुलिस ने बैग को थाने के मालखाना में रखवा दिया है और मिले दस्तावेजों के आधार पर मालिक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

अलर्ट मोड पर GRP: बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के महज कुछ ही दिन रह गए हैं और सुरक्षा की दृष्टि से 15 अगस्त को लेकर देशभर में खुफिया एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. जिसके चलते पानीपत GRP भी सतर्क नजर आ रही है. संदिग्ध बैग मिलने के बाद जीआरपी ने पानीपत रेलवे स्टेशन (Panipat railway station) का चप्पा-चप्पा खंगाला. रेवले स्टेशन पर आने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ कर उसके सामान की तलाशी ली जा रही है. जीआरपी के आलाधिकारियों ने बताया कि 15 अगस्त तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा और आने-जाने वाले हर एक व्यक्ति पर पुलिस की नजर रहेगी.

पानीपत में संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप

नहीं मिला कोई वारिश: SI कृष्ण कुमार जीआरपी ने बताया कि मालवा एक्सप्रेस में एक लावारिश बैग मिला है. उन्होंने कहा कि मालवा एक्सप्रेस ट्रेन में टिकट चेकिंग कर रहे टीटी ने बताया है कि अंबाला से ये लावारिश बैग मिला है. सभी से इस बैग के बारे में पूछा गया लेकिन इसका कोई वारिश नहीं मिला है. बैग में मिले दस्तावेजों के आधार पर जांच की जा रही है. एसआई ने बताया कि 15 अगस्त तक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके मद्देनजर रेलवे स्टेशन में और प्लेटफॉर्म पर चेकिंग चल रही है और सभी संदिग्ध चीजों पर नजर रखी जा रही है.

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में उस समय हड़कंप मच जब मालवा ट्रेन की एक बोगी में लावारिश बैग (Suspicious bag found in malwa train) पड़ा मिला. लावारिश बैग मिलने की सूचना टीटी ने जीआरपी को दी. सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची. पुलिस ने सावधानी बरतते हुए लावारिश बैग को थाने लेकर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने बैग को चेक किया.

बैग में मिले फौजी के कपड़े: जब पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो बैग में किसी फौजी के कपड़े, वर्दी और दस्तावेज मिले. दस्तावेजों पर लिखे मोबाइल नंबर पर पुलिस ने संपर्क भी साधा लेकिन बैग के असल मालिक से पुलिस का संपर्क नहीं हो सका. फिलहाल पुलिस ने बैग को थाने के मालखाना में रखवा दिया है और मिले दस्तावेजों के आधार पर मालिक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

अलर्ट मोड पर GRP: बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के महज कुछ ही दिन रह गए हैं और सुरक्षा की दृष्टि से 15 अगस्त को लेकर देशभर में खुफिया एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. जिसके चलते पानीपत GRP भी सतर्क नजर आ रही है. संदिग्ध बैग मिलने के बाद जीआरपी ने पानीपत रेलवे स्टेशन (Panipat railway station) का चप्पा-चप्पा खंगाला. रेवले स्टेशन पर आने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ कर उसके सामान की तलाशी ली जा रही है. जीआरपी के आलाधिकारियों ने बताया कि 15 अगस्त तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा और आने-जाने वाले हर एक व्यक्ति पर पुलिस की नजर रहेगी.

पानीपत में संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप

नहीं मिला कोई वारिश: SI कृष्ण कुमार जीआरपी ने बताया कि मालवा एक्सप्रेस में एक लावारिश बैग मिला है. उन्होंने कहा कि मालवा एक्सप्रेस ट्रेन में टिकट चेकिंग कर रहे टीटी ने बताया है कि अंबाला से ये लावारिश बैग मिला है. सभी से इस बैग के बारे में पूछा गया लेकिन इसका कोई वारिश नहीं मिला है. बैग में मिले दस्तावेजों के आधार पर जांच की जा रही है. एसआई ने बताया कि 15 अगस्त तक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके मद्देनजर रेलवे स्टेशन में और प्लेटफॉर्म पर चेकिंग चल रही है और सभी संदिग्ध चीजों पर नजर रखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.