ETV Bharat / city

पानीपत को मिला नया पुलिस थाना - news police station in panipat

शहर में सुरक्षा के लिए प्रदेश पुलिस महानिदेशक के आदेश के अनुसार एक और नए थाने की शुरुआत रविवार को विधिवत हवन के साथ हुई.

पानीपत को मिला नया पुलिस थाना
author img

By

Published : Mar 17, 2019, 11:52 PM IST

पानीपत: शहर में सुरक्षा के लिए प्रदेश पुलिस महानिदेशक के आदेश के अनुसार एक और नए थाने की शुरुआत रविवार को विधिवत हवन के साथ हुई. नये थाने के बनने से पुलिसकर्मियों के काम का दबाव कम होगा.

विकास, थाना इंचार्ज

पुलिस महानिदेशक के आदेश पर हवन के बाद विधिवत थाने की शुरुवात हो गयी है. बता दें कि नए थाने के इंस्पेक्टर पद की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर विकास को दी गयी है.

पानीपत: शहर में सुरक्षा के लिए प्रदेश पुलिस महानिदेशक के आदेश के अनुसार एक और नए थाने की शुरुआत रविवार को विधिवत हवन के साथ हुई. नये थाने के बनने से पुलिसकर्मियों के काम का दबाव कम होगा.

विकास, थाना इंचार्ज

पुलिस महानिदेशक के आदेश पर हवन के बाद विधिवत थाने की शुरुवात हो गयी है. बता दें कि नए थाने के इंस्पेक्टर पद की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर विकास को दी गयी है.

अब शहर की सुरक्षा करेंगे 13 थाने व् 16 चौंकिया ,पुलिसकर्मियों को भी मिलेगी राहत।

एंकर -- पानीपत की ऐतिहासिक और ोद्योकिक नगरी में सुरक्षा के लिए प्रदेश पुलिस महानिदेशक के आदेश के अनुसार एक और नए ठाणे की शुरुआत ,आज विधिवत हवन के बाद नए थाने की शुरवात हुई ,एक और नये थाने के बनने से जंहा पुलिसकर्मियों के काम का दबाव कम होगा वंही लगातार बढ़ते क्राइम पर भी लगेगा अंकुश। 

वीओ -- पानीपत में 13 थाने व् 16 चौंकिया मिलकर बढ़ते क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए काम करेंगे वंही नए थाने के शुरुवात होने से पुलिसकर्मियों के बढ़ते काम में भी राहत मिलेगी व् पुलिसकर्मी आराम से अपना काम करेंगे ,पानीपत में पहले से महिला थाना सहित 12 थाने थे आज एक और नए थाने 13 -17 के अलग बनने से शहर थाने और सदर थाने के बढ़ते काम को कम करने में सहयोग मिलेगा ,पुलिस महानिदेशक के आदेश पर आज हवन के बाद विधिवत थाने की शुरुवात हो गयी हे। नए थाने के इंस्पेक्टर पद की जिम्मेवारी इंस्पेक्टर विकास को दी गयी हे। 

बाईट -- विकास कुमार , नये थाना 13-17 इंचार्ज 

Download link 
https://we.tl/t-n90ODRbEvj
2 files 
17-03-19 PANIPAT NEW POLICE STATION-BYTE-VIKASH ,INSP.wmv 
17-03-19 PANIPAT NEW POLICE STATION-1.wmv 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.