पानीपत: मॉडल टाउन एरिया में कोठी नंबर-348 में बीते रविवार की रात को घर में काम करने वाली नौकरानी का शव मिला था. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साबित हुआ कि इसकी हत्या की गई है. वहीं पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
बता दें कि 4 दिन से लड़की का शव पानीपत के सिविल अस्पताल में ही पड़ा हुआ है और परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वो शव को नहीं उठाएंगे. सिविल अस्पताल में परिजनों के साथ कुछ सामाजिक संगठन भी पहुंचे और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रोड जाम करने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस और परिजनों में जमकर हंगामा हुआ, साथ ही पुलिस के साथ झड़प भी हुई.
डीएसपी सतीश वत्स ने कहा कि पानीपत पुलिस द्वारा सीआईए व थानों की 5 टीमें बनाई गई है जो हर तरीके से आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है.