ETV Bharat / city

पानीपत में उपभोक्ता जागरुक मंच का आयोजन, इस तरह लोगों को बताए गए उनके अधिकार - पानीपत हिंदी न्यूज

पानीपत में उपभोक्ता जागरुक मंच का आयोजन किया गया. इस दौरान उपभाक्ताओं को उनके अधिकारों से रूबरू करवाया गया.

consumer awareness forum organized in panipat
पानीपत में उपभोक्ता जागरुक मंच का आयोजन
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 11:13 AM IST

पानीपत: सीमा थिएटर में स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा जिला खाद्य व आपूर्ति विभाग पानीपत के साथ मिलकर उपभोक्ता जागरुक मंच का आयोजन किया गया. मंच का संचालन लोक संपर्क विभाग से ओम दत्त ने किया. इस अवसर स्माइल फाउंडेशन की अध्यक्ष सुनीता सिवाच ने बताया कि कैसे हम जागरूक हो सकते है. हम कहा जाकर शिकायत कर सकते हैं और क्या डॉक्यूमेंट चाहिए.

पानीपत में उपभोक्ता जागरुक मंच का आयोजन

उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के लिए किया गया जागरूक
राष्ट्रीय उपभोग्ता दिवस पर सुनीता सिवाच ने लोगों को अवगत करवाते हुए कहा कि समान लेने के बाद बिल जरूर लें, कोर्ट पहले 10 लाख तक कि सुनवाई करती थी, अब एक करोड़ तक का फैसला करती है. जिला खाद्य व आपूर्ति विभाग के अधिकारियो ने उपभोक्ता को नियमों के बारे में पूरा विस्तार से बताया. इस मौके पर अलका मलिक ने एपीजी की बीमा योजना के बारे मे अवगत करवाया और उपभोक्तओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया.

ये भी पढ़ें: गुरुग्रामः रेस्टोरेंट का कारनामा, 20 रुपए की पानी की बोतल और वसूल लिए 167 रुपए

पानीपत: सीमा थिएटर में स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा जिला खाद्य व आपूर्ति विभाग पानीपत के साथ मिलकर उपभोक्ता जागरुक मंच का आयोजन किया गया. मंच का संचालन लोक संपर्क विभाग से ओम दत्त ने किया. इस अवसर स्माइल फाउंडेशन की अध्यक्ष सुनीता सिवाच ने बताया कि कैसे हम जागरूक हो सकते है. हम कहा जाकर शिकायत कर सकते हैं और क्या डॉक्यूमेंट चाहिए.

पानीपत में उपभोक्ता जागरुक मंच का आयोजन

उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के लिए किया गया जागरूक
राष्ट्रीय उपभोग्ता दिवस पर सुनीता सिवाच ने लोगों को अवगत करवाते हुए कहा कि समान लेने के बाद बिल जरूर लें, कोर्ट पहले 10 लाख तक कि सुनवाई करती थी, अब एक करोड़ तक का फैसला करती है. जिला खाद्य व आपूर्ति विभाग के अधिकारियो ने उपभोक्ता को नियमों के बारे में पूरा विस्तार से बताया. इस मौके पर अलका मलिक ने एपीजी की बीमा योजना के बारे मे अवगत करवाया और उपभोक्तओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया.

ये भी पढ़ें: गुरुग्रामः रेस्टोरेंट का कारनामा, 20 रुपए की पानी की बोतल और वसूल लिए 167 रुपए

Intro:
एंकर --पानीपत के सीमा थिऐटर में स्माइल फॉउंडेशन सोसाइटी द्वारा जिला खाद्यय व आपूर्ति विभाग पानीपत के साथ मिलकर उपभोगता जागरुक मंच का आयोजन किया गया।मंच का संचालन लोक संपर्क विभाग से ओम दत्त द्वारा किया गया।इस अवसर स्माइल फाउंडेशन की अध्यक्ष सुनीता सिवाच ने बताया की कैसे हम जागरूक हो सकते है। हम कहा जाकर शिकायत कर सकते है क्या क्या डोकोमेंट हमें चाहिए,ओर कैसे एक्शन लिया जाएगा।
Body:
वीओ -- राष्ट्रीय उपभोग्ता दिवस पर समाजिक सोसायटी स्माइल फॉउंडेशन सोसाइटी की अध्यक्षा सुनीता सिवाच ने लोगो को अवगत करवाते हुए कहा कि समान लेने के बाद बिल जरूर लें ,कोर्ट पहले 10 लाख तक कि सुनवाई करती थी, अब एक करोड़ तक का फैसला करती है। जिला खादय व आपूर्ति विभाग के अधिकारियो ने उपभोगता को नियमो बारे में पूरा विस्तार से बताया।इस मोक़े पर अलका मलिक़ द्वारा ऐल पी जी की बीमा योजना के बारे मे अवगत करवाया तथा उपभोक्तआओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। संस्था द्वारा उपभोग्ताओ को उनके अधिकारों व् हको की पूर्ण जानकारी दी ,

Conclusion:बाईट -- सुनीता सिवाच ,अध्यक्ष स्माइल फॉउंडेशन सोसाइटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.