पानीपत: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. ये रथ यात्रा शनिवार को पानीपत पहुंची. जहां कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
'कांग्रेस की होगी सत्ता में वापसी'
उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस को लेकर माहौल बन चुका है. देश में परिवर्तन की लहर है और जनता बीजेपी के खिलाफ है. वहीं गुलाम नबी ने कहा कि कल परिवर्तन यात्रा का आखिरी दिन है. हमें यकीन है कि इस बार सत्ता में कांग्रेस वापसी करेगी और सभी 10 लोकसभा सीटों पर अपना कब्जा जमाएगी.
'बीजेपी नहीं खोल पाएगी खाता'
इतना ही नहीं सभी सीटों पर दावा ठोंकते हुए उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी शायद अपना खाता भी न खोल पाए. सभी कांग्रेसी एक हैं और यहां गुटबाजी नहीं होती है.