पानीपत: पानीपत की सीआईए-1 पुलिस ने सागर हत्याकांड के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान अरुण, राहुल, भूपेन्द्र, आर्यन, सोनू, अजय और साहिल के रुप में हुई है.
25 फरवरी 2021 को आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सुखदेव नगर जितेंद्रा हॉस्पिटल के पास जींद के रहने वाले सागर की हत्या कर दी थी. आरोपियों को सीआईए-1 की टीम ने गुप्त सूचना पर कोंहड रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
आरोपियों ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि उनके दोस्त आर्यन का करीब एक महीने पहले सचिन के साथ झगड़ा हुआ था. जो अपने दोस्त के हुए झगड़े का बदला लेने के लिए उन्होंने सचिन व उसके दोस्तों को मारने की योजना बनाई.
इसी योजना के तहत दिनांक 25 फरवरी को सभी इक्टठे होकर हथियार लेकर सचिन व उसके दोस्तों को ढूंढते हुए देशबन्धु कॉलेज सैक्टर-18 पानीपत में गए, तो सचिन वहां नहीं मिला.
उसके बाद वे सभी सचिन को ढूंढते हुए बस स्टैण्ड के नजदीक गए तो उनको सचिन का दोस्त सागर उनकी मुखबरी करता हुआ मिला. जो उन सभी ने उसको घेर लिया और उसके ऊपर सूंए से पेट में व पीठ में कई वार किए. जिससे इलाज के दौरान सागर की मौत हो गई. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत थाना शहर पानीपत में केस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- सिरसा में नगर परिषद के कर्मचारी पर अज्ञात लोगों ने किया हमला