पंचकूला: रायपुर रानी मार्किट कमेटी कार्यालय के बाहर मंगलवार को लोगों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रशासन पर जमकर आरोप लगाए. बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार एपीएल राशन कार्ड धारक जरूरतमंद लोगों को राशन दिया जाना था. जिसको लेकर अलग से कमेटी बनाकर सर्वे किया गया और लिस्ट बनाकर खाद्य आपूर्ति विभाग को दी गई.
बताया जा रहा है कि इस लिस्ट के हिसाब से लोगों को राशन वितरण किया गया है. वहीं कुछ ऐसे गरीब जरूरतमंद लोग थे. जिनका नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं होने के चलते उन्हें राशन नहीं दिया गया. जिसको देखते हुए मंगलवार को गाँव गढ़ी कोटाहा के 50-60 लोगों और महिलाओं ने मार्किट कमेटी कार्यालय के बाहर हंगामा करते हुए सर्वे रिपोर्ट को ठीक करने को कहा.
बता दें कि गांव वालों ने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा राशन के लिए जो टोकन दिए जा रहे हैं. वो गलत हैं क्योंकि जरूरतमंद लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा है. बल्कि ऐसे लोगो को राशन दिया जा रहा है जिन्होंने लाखों रुपये की फसल मंडी में बेची है. वहीं ऐसे लोगों को टोकन नहीं दिया जा रहा है जो सच में गरीब और जरूरतमंद है.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउन 4.0: हरियाणा में अब कोई रेड जोन नहीं, सभी कमर्शियल गतिविधियों को मंजूरी
बता दें कि ग्रामीणों ने अपनी समस्या पूर्व विधायक लतिका शर्मा को भी बताई. जिसके बाद पूर्व विधायक के पति और वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष शर्मा अनाज मंडी स्थित खाद्य आपूर्ति कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्या अधिकारियों के सामने रखी. सुभाष शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वो उनकी आवाज को जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों तक उठाएंगे और सभी जरूरतमंदों को राशन दिलवाया जायेगा.