ETV Bharat / city

कोरोना काल में पंचकूला स्वास्थ्य विभाग सख्त, एक बचा कोरोना एक्टिव केस

author img

By

Published : May 1, 2020, 10:10 AM IST

पंचकूला: कोरोना के कहर को देखते हुए पंचकूला स्वास्थ्य विभाग सख्त दिखाई दे रहा है. जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि जिले में 1620 लोगों के नमूने लिए गए हैं. जिसमें से 1460 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं. वहीं 119 लोगों की रिपोर्ट का परिणाम अभी आना बाकी है.

Panchkula Health Department Strict against coronavirus
पंचकूला: कोरोना काल में पंचकूला स्वास्थ्य विभाग सख्त, एक बचा कोरोना एक्टिव केस

पंचकूला: प्रदेश में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं वीरवार को अकेले झज्जर से 18 नए मामले सामने आए हैं. और पूरे हरियाणा से 28 नए मामले सामनें आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 330 पार कर चुकी है.

वहीं कोरोना के कहर को देखते हुए पंचकूला स्वास्थ्य विभाग सख्त दिखाई दे रहा है. पंचकूला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1620 लोगों के नमूने लिए गए हैं. जिसमें से 1460 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं. जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि 119 लोगों की रिपोर्ट का परिणाम अभी आना बाकी है.

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की सहायता के लिए नंबर जारी किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग से सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 108, 8054007102 पर कॉल कर सकते हैं. उन्होंने इस दौरान लोगों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की.

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि उपसिविल सर्जन डॉ. राजीव अग्रवाल को नोडल अधिकारी लगाया गया है. उन्होंने बताया कि जिला में 18 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए थे. जिसमें से 17 लोगों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि पंचकूला में अभी केवल एक ही कोरोना एक्टिव केश बचा है. जिसका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग की 22 टीमें कार्य कर रही हैं. जिन्होंने अब तक 41293 लोगों की स्क्रीनिंग की है.

ये पढ़ें- नूंह में 1500 रैपिड डायग्नोस्टिक किट से हो रहा कोरोना टेस्ट, ये है इसकी खासियत

उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की 12 मेडिकल मोबाइल यूनिट भी लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने का कार्य कर रही हैं. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर पंचकूला आने वाले 385 लोगों के के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि 370 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है. इसके अलावा जिला के 124 जमाती घरों में कवरेंटीन किए गए हैं.

पंचकूला: प्रदेश में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं वीरवार को अकेले झज्जर से 18 नए मामले सामने आए हैं. और पूरे हरियाणा से 28 नए मामले सामनें आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 330 पार कर चुकी है.

वहीं कोरोना के कहर को देखते हुए पंचकूला स्वास्थ्य विभाग सख्त दिखाई दे रहा है. पंचकूला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1620 लोगों के नमूने लिए गए हैं. जिसमें से 1460 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं. जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि 119 लोगों की रिपोर्ट का परिणाम अभी आना बाकी है.

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की सहायता के लिए नंबर जारी किए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग से सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 108, 8054007102 पर कॉल कर सकते हैं. उन्होंने इस दौरान लोगों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की.

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि उपसिविल सर्जन डॉ. राजीव अग्रवाल को नोडल अधिकारी लगाया गया है. उन्होंने बताया कि जिला में 18 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए थे. जिसमें से 17 लोगों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि पंचकूला में अभी केवल एक ही कोरोना एक्टिव केश बचा है. जिसका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग की 22 टीमें कार्य कर रही हैं. जिन्होंने अब तक 41293 लोगों की स्क्रीनिंग की है.

ये पढ़ें- नूंह में 1500 रैपिड डायग्नोस्टिक किट से हो रहा कोरोना टेस्ट, ये है इसकी खासियत

उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की 12 मेडिकल मोबाइल यूनिट भी लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने का कार्य कर रही हैं. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर पंचकूला आने वाले 385 लोगों के के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि 370 व्यक्तियों को निगरानी में रखा गया है. इसके अलावा जिला के 124 जमाती घरों में कवरेंटीन किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.