पंचकूला: जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 15230 व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं. जिनमें से 14783 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं. इसके अलावा 79 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम अभी आना बाकी है.
उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना वायरस के 31 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें सैक्टर 9, नग्गल, जासपुर, टोडा, नयागांव, मौली , टागरा, टिपरा, सैक्टर 8, सेक्टर 16, सेक्टर 10 में एक पाया गया है. वहीं आशियाना फेज-1 और सेक्टर 20 में दो- दो मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा आईटीबीपी और बरवाला में 7 पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं 2 मामले बाहरी जिलों के हैं.
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 280 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए है. जिनमें से 134 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं बाकी मरीजों का इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. इसके अलावा 80 केस अन्य जिलों और राज्यों के हैं. उपायुक्त ने बताया कि जिले के 954 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटाइन किया गया हैं. इसके अलावा विदेश से आने वाले 17 लोगों में से 1 पल्लवी, 8 पार्क रॉयल, 5 सिराज होटल सेक्टर 10 और 3 लोगों को सूद भवन में क्वारंटाइन किया गया है.
ये भी पढ़ें: आज आएगा हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, यहां जानिए पूरी डिटेल
प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 694 नए केस सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 26 हजार 850 पार कर गया. सोमवार को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज गुरुग्राम और फरीदाबाद से सामने आए. वहीं सोमवार को 433 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया.