पंचकूला: जिले के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में काम करने वाले एक कर्मचारी के परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट बुधवार देर शाम को कोरोना पॉजिटिव आई, जिसके बाद नागरिक अस्पताल और अस्पताल की सरकारी आवास कॉलोनी में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में असिस्टेंट के पद पर तैनात मदन की पत्नी कोमल मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद परिवार के अन्य 3 सदस्यों की कोरोना जांच करवाई गई थी और बुधवार को जांच रिपोर्ट में मदन और उसके दो बेटे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
जानकारी के अनुसार मदन अपने परिवार सहित 10 जून को पंजाब के राजपुरा में अपने किसी रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में गया था, उसके बाद से ही उसकी पत्नी को जुकाम और गला खराब की तकलीफ चल रही थी, जिसके चलते मदन ने अपनी पत्नी कोमल का कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें वो कोरोना वायरस से ग्रस्त पाई गई थी.
कोमल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को ही नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मदन और उसके दो बेटों के कोरोना जांच के लिए सेंपल भेजे थे. वहीं बुधवार देर शाम मदन और उसके दोनों बेटे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
ये भी पढ़िए: कोरोना अपडेट: लगातार दूसरे दिन मिले 500 से ज्यादा केस, अब तक 130 की मौत
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग मदन और उसके दोनों बेटों से उनके संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है. वहीं अस्पताल में काम करने वाले एक कर्मचारी के परिवार में 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नागरिक अस्पताल के कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.