पंचकूला: सीबीएसई के 12वीं की परीक्षा में पंचकूला की ओशिल बंसल ट्राइसिटी की टॉपर रही. चंडीगढ़ भवन विद्यालय में पढ़ने वाली ओशिल बंसल ने 99.4% अंक प्राप्त कर अपना और अपने माता-पिता का ट्राइसिटी में नाम रोशन किया.
ओशिल बंसल के ट्राइसिटी में टॉप करने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है. ट्राइसिटी टॉपर ओशिल बंसल ने बताया कि ट्राइसिटी में टॉप करने पर उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है.
ओशिल बंसल ने कहा कि ट्राइसिटी में टॉप करने में सबसे ज्यादा सहयोग उसके टीचर्स और माता-पिता का रहा है. जब भी कभी उसके अंक कम है या ज्यादा आए, तो उस पर उसके टीचर्स और माता-पिता ने अच्छा गाइड किया और साथ ही दोस्तों ने भी मोटिवेट किया.
ओशिल बंसल ने कहा कि पढ़ाई में आपका फ्रेंड सर्कल भी अच्छा होना चाहिए. क्योंकि फ्रेंड सर्कल एक दूसरे को मोटिवेट करते हैं और एक अच्छा वातावरण बना रहता है. उन्होंने बताया कि एग्जाम को लेकर उन पर प्रेशर जरूर था, लेकिन जिस तरह उन्होंने निरंतर पढ़ाई जारी रखी. उससे स्ट्रेस आखिर में एग्जाम के दिनों में कम रहा.
ट्राइसिटी की टॉपर का मंत्र
ओशिल बंसल ने युवाओं को सलाह देते हुए कहा कि यदि एग्जाम्स में किसी को स्ट्रेस जैसी स्थिति होती है तो वो माइंड को रिलैक्स करने के लिए योगा करे, साइकिलिंग करे, सोए और अपने परिवार के लोगों को समय दे, लेकिन वीडियो गेम्स और सोशल मीडिया से दूर रहे. उन्होंने बताया कि वे आगे पढ़ाई कर इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विसेज में जाना चाहती है और आगे उनका लक्ष्य यही रहेगा कि वो जो भी करना चाहेंगी, भारत के लिए करना चाहेंगी.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा में कुशल युवाओं की कमी से प्राइवेट नौकरियों में 75% आरक्षण देना सरकार के लिए चुनौती