पंचकूला: जिले में रामगढ़ के पास पंजाब पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल घायल हो गए. जिनका इलाज जिले के सामान्य अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि मोहाली पुलिस को पंचकूला के रामगढ़ में चार गैंगस्टर होने की सूचना मिली थी.
जिसके बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए पंचकूला पहुंची. बताया जा रहा है कि अपराधी रामगढ़ के पास बिल्ला गांव में में छुपे हुए थे. जिन्हें पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया था. लेकिन अचानक से एक अपराधी ने पुलिस पर हमला कर दिया.
इस दौरान एक हेड कांस्टेबल के पैर में गोली लग गई. बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल रसप्रीत को गोली लगने के बाद भी उन्होंने अपराधी को नहीं छोड़ा. पुलिस ने चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के 13 एक्टिव केस, 37 मरीजों की रिपोर्ट पेंडिंग
वहीं हेड कांस्टेबल के पैर में गोली लगने के बाद उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां इमरजेंसी में उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद सेक्टर 32 अस्पताल चंडीगढ़ में रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मौके से तीन से चार आरोपियों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों पर मोहाली में हत्या का मामला दर्ज है.