पंचकूला: प्रदेश में कोरोना के कहर को देखते हुए आयुष विभाग द्वारा लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने एवं जिले के नागरिकों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान का शुभारम्भ नगराधीश सुशील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर पब्लिसिटी वाहन को रवाना करके किया. बता दें कि ये प्रचार अभियान 23 मई तक जारी रहेगा.
नगराधीश सुशील कुमार ने बताया कि ये प्रचार वाहन जिले के प्रत्येक गांव के साथ नगर निगम क्षेत्र को कवर करते हुए. प्रतिदिन 12 से 15 गांवों का दौरा कर लोगों को जागरूकर एवं सचेत करने का काम करेगा. उन्होंने बताया कि 13 से 15 मई तक नगर निगम के सभी सेक्टरों के अलावा देवीनगर, फतेहपुर, महेशपुर, अभयपुर, बुढनपुर, खडक मंगोली, भैंसा टीबा, एमडीसी, सकेतड़ी में प्रचार प्रसार किया जाएगा.
इसके बाद 16 मई को इशर नगर नजदीक सीआरपीएफ, दमदमा, पाटन, भोडिया, धतोगड़ा, कजियाना, जनौली, नौलटा, भवाना, 18 मई को ककराला, बागवाली, बागवाला, ठरवा, जासपुर, मौली, नटवाल, टोडा गांवों में प्रचार प्रसार किया जाएगा.
जिला आयुवेर्दिक अधिकारी डॉ. दलीप मिश्रा ने बताया कि प्रचार अभियान के लिए एएमओ डॉ. अजय को ओवर ऑल इंचार्ज बनाया गया है. इसके अलावा प्रतिदिन चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई जा रहा है जो लोगों को जागरूक करने का काम करेंगें. उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते जिला के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए गुडूची घन वटी का वितरण किया जा रहा है.
ये भी पढ़िए: 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर सीएम मनोहर लाल ने पीएम का जताया आभार
बता दें कि प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 770 पार कर चुकी है. वहीं कोरोना एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 425 पार कर चुकी है. जिसके चलते आयुष विभाग द्वारा लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने और जागरूक करने की पहल की गई.