पंचकूला: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा सोमवार को पंचकूला के माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे. इस दौरान गोविंदा की पत्नी सुनीता भी उनके साथ आई थीं. बताया जा रहा है कि गोविंदा मंदिर परिसर में जैसे ही पहुंचे तो देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई. बताया जा रहा है कि गोविंदा लॉकडाउन के बाद शूटिंग और धार्मिक यात्रा पर निकले हैं.
बता दें कि माता मनसा देवी मंदिर में चैत्र और आश्विन मास के नवरात्रों में मेला लगता है. जिसके चलते यहां लाखों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं. यहां लोग माता से अपनी मनोकामना के लिए आशीर्वाद मांगते हैं. माना जाता है कि माता मनसा देवी से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है.
बताया जाता है कि जिस जगह पर आज मां मनसा देवी का मंदिर है यहां पर सती माता के मस्तक का आगे का हिस्सा गिरा था. मनसा देवी का मंदिर पहले मां सती के मंदिर के नाम से जाना जाता था. मान्यता है कि मनीमाजरा के राजा गोपालदास ने अपने किले से मंदिर तक एक गुफा बनवाई थी. जो लगभग तीन किलोमीटर लंबी है. वे रोज इसी गुफा से मां सती के दर्शन के लिए अपनी रानी के साथ जाते थे.
ये भी पढ़ें: जानें, क्यों घुट रहा दिल्ली-एनसीआर का दम व कब मिलेगी इससे निजात ?