कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. मंगलवार को कुरुक्षेत्र के लाडवा में दो और शाहबाद में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 20 हो गया है.
एक साथ तीन मरीज मिलने से मचा हड़कंप
शाहबाद में जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है वह एक महिला है जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री बताई जा रही है. वहीं लाडवा में भी दो केस मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम लाडवा के एसडीएम व सिविल सर्जन एसएस मेहला के साथ मौके पर पहुंची. विभाग ने कोविड नियमावली के तहत इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाते हुए सील करने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें- विदेश से आए 83 लोगों में से 16 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
सिविल सर्जन डॉ एसएस मेहला ने बताया कि कुरुक्षेत्र के लाडवा में दो और शाहबाद में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है, जिसके उपरांत अब पीड़ित महिला के साथ-साथ दोनों लोगों को आगे इलाज के लिए एमएम कॉलेज मुलाना भिजवाया गया है. इसी के साथ अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 हो गई है, जिनमें से तीन लोग अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं.