कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में कोरोना वैक्सीन सेंटर बनने के बाद कोरोना वैक्सीनेशन अभियान धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को लेकर ईटीवी से खास बातचीत में डिप्टी सीएमओ डॉ. अनुपमा सिंह ने बताया कि अब लगभग 2800 लोगों को कोरोना वौक्सीन लगाई जा चुकी है.
उन्होंने कहा कि जितने लोगों को भी वैक्सीन दी गई है अब तक कहीं से भी कोई ऐसी बात सामने नहीं आई है जिसमें कोई गंभीर समस्या उन लोगों को आई हो. हल्के फुल्के लक्षण जो हैं वो कुछ लोगों में दिखाई दिए हैं. जिन्हें रिकवर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना टीकाकरण में पिछड़ा चंडीगढ़, अब तक 1928 ने लगवाई वैक्सीन
उन्होंने कहा कि कोरोना वौक्सीन सुरक्षित है. इसको लगवाने से हिचके नहीं और अगर कोरोना वैक्सीन गई है तो इसका मतलब ये नहीं की कोरोना खत्म हो गया है. उन्होंने कहा है कि चाहे आपको वैक्सीन लग गई हो फिर भी आपको सावधानियां बरतनी पड़ेगी.
डॉ. अनुपमा ने लोगों से अपील की है कि वो सरकार द्वारा दी गई हिदायत की पालना करें. बदलते मौसम पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिनको बुखार या दूसरी कोई समस्या नजर आती है तो वो तुरंत अपना टेस्ट करवाएं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के 3 जिलों में 28 जनवरी शाम 5 बजे तक बंद मोबाइल इंटरनेट सेवा