कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी की आधा दर्जन से अधिक कालोनियों में पांच से छह फुट पानी भरने से बाढ़ की स्तिथि बन गई है. सरस्वती नदी में पहाड़ों से खासकर हिमाचल से पानी आने के कारण मोहन नगर, डीडी कॉलोनी, गुजराती कॉलोनी, खेड़ी मारकंडा गांव में पानी भर गया है. देर रात तक इसके और बढ़ने की संभावना है.
घरों में पानी घुसने से लोगों का घर का सामान भी खराब हो रहा है. इसके साथ-साथ दर्जनभर गांवों में हजारों एकड़ धान की फसल बर्बाद हो गई है. वहीं सूचना मिलते ही उपायुक्त एसएस फुलिया ने आपात बैठक बुलाई और एसडीएम, डीआरओ, तहसीलदार को दिनरात अलर्ट रहने के आदेश दिए हैं.
वहीं इस आपदा को झेल रही जनता इस समय काफी परेशान है. बीती रात दस बजे से इन कॉलोनियों में पानी भरना शुरू हो गया था लेकिन देर शाम तक भी कोई अधिकारी इनकी सुध लेने नहीं पहुंचा.