कुरुक्षेत्र: लोकसभा सीट पर राजनीतिक पार्टीयों के बीच मुकाबला दिलचस्प है. 16 अप्रैल से शुरू हुई लोकसभा की नामांकन प्रक्रिया में कुरुक्षेत्र सीट से 33 नामांकन भरे गए हैं. वहीं 24 और 25 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की जांच होगी.
गौरतलब है कि इस सीट पर बीजेपी ने नायब सैनी को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने निर्मल सिंह पर दाव खेला है. वहीं जेजेपी और आप गठबंधन की ओर से जयभगवान शर्मा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनेलो ने अर्जुन चौटाला को टिकट दी है.
बता दें कि 2014 में कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर राजकुमार सैनी ने जीते थे. राजकुमार सैनी ने अब बीजेपी छोड़ दी है. इस बार बीजेपी ने कुरुक्षेत्र सीट से नायब सैनी के टिकट दी है. कहा जा रहा है कि उनको कांग्रेस के निर्मल सिंह से कड़ी टक्कर मिल रही है. प्रदेश में 12 मई को वोट डाले जाएंगे.