ETV Bharat / city

पत्नी को मेरी चिता के पास मत आने देना, सुसाइड नोट में ये लिखकर पति ने दे दी जान - करनाल क्राइम न्यूज

करनाल में डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह करने वाले एक शख्स ने पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. जान देने से पहले युवक ने अपनी पीड़ा एक सुसाइड नोट में लिखा है. इस सुसाइड लेटर में उसने अपनी मौत के लिए पत्नी को जिम्मेदार ठहराया है. उसने यहां तक लिखा है कि मेरी चिता के पास मेरी पत्नी को ना आने दिया जाये.

youth commits suicide in karnal
youth commits suicide in karnal
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 11:07 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 8:00 AM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया. करीब डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह करने वाले करनाल के युवक कमलदीप ने पत्नी से तंग आकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (youth commits suicide in karnal) कर ली. मृतक युवक के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी पत्नी को अपनी चिता से दूर रहने की बात लिखी है. ऐसी जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके का मुआयना करके शव को कब्जे में ले लिया.

घटना करनाल के अशोक नगर की है. पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना से परिवार में मातम पसर गया है. मृतक युवक कमलदीप के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बहू प्रीति घर से सोने-चांदी के जेवरात अन्य सामान बैगों में भरकर अपने मायके चली गई. कमलदीप प्रीति से काफी परेशान था. वह हर वक्त उससे झगड़ा करती रहती थी. बहू प्रीति के कारण ही उनके बेटे कमलदीप ने अपनी जान दी है.

मृतक के पिता ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसके बेटे कमलदीप ने प्रीति के साथ लव मैरीज की थी. प्रीति कमलदीप को परेशान करती रहती थी. प्रीति के पिता भी कमलदीप को तंग करते थे. पत्नी के रोज रोज के टॉर्चर से तंग आकर आखिरकार कमलदीप ने जान दे दी. घरवालों ने कहा कि वो लड़की जिससे कभी कमलदीप ने प्यार किया था और फिर उसे अपना जीवन साथी बनाया. उसने उसकी जिंदगी छीन ली. कलदीप ने पत्नी को ही सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. पत्नी के लिए कमलदीप ने सुसाइड नोट में यहां तक लिखा है कि उसकी पत्नी को उसकी चिता के पास भी ना आने दिया जाए.

करनाल सिटी थाना (Karnal City Police Station) एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस को सुसाइड नोट मिला है. परिजनों ने भी उसकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. कानून के हिसाब से कार्रवाई की जायेगी.

करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया. करीब डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह करने वाले करनाल के युवक कमलदीप ने पत्नी से तंग आकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (youth commits suicide in karnal) कर ली. मृतक युवक के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी पत्नी को अपनी चिता से दूर रहने की बात लिखी है. ऐसी जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके का मुआयना करके शव को कब्जे में ले लिया.

घटना करनाल के अशोक नगर की है. पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना से परिवार में मातम पसर गया है. मृतक युवक कमलदीप के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बहू प्रीति घर से सोने-चांदी के जेवरात अन्य सामान बैगों में भरकर अपने मायके चली गई. कमलदीप प्रीति से काफी परेशान था. वह हर वक्त उससे झगड़ा करती रहती थी. बहू प्रीति के कारण ही उनके बेटे कमलदीप ने अपनी जान दी है.

मृतक के पिता ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसके बेटे कमलदीप ने प्रीति के साथ लव मैरीज की थी. प्रीति कमलदीप को परेशान करती रहती थी. प्रीति के पिता भी कमलदीप को तंग करते थे. पत्नी के रोज रोज के टॉर्चर से तंग आकर आखिरकार कमलदीप ने जान दे दी. घरवालों ने कहा कि वो लड़की जिससे कभी कमलदीप ने प्यार किया था और फिर उसे अपना जीवन साथी बनाया. उसने उसकी जिंदगी छीन ली. कलदीप ने पत्नी को ही सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. पत्नी के लिए कमलदीप ने सुसाइड नोट में यहां तक लिखा है कि उसकी पत्नी को उसकी चिता के पास भी ना आने दिया जाए.

करनाल सिटी थाना (Karnal City Police Station) एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस को सुसाइड नोट मिला है. परिजनों ने भी उसकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. कानून के हिसाब से कार्रवाई की जायेगी.

Last Updated : Aug 24, 2022, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.