करनाल: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल जनता के बीच जाकर उनसे संपर्क साधने में लगे हैं. इतना ही नहीं नेता विधानसभा चुनाव को लेकर मैराथन बैठक भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया सीएम सिटी पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा हो या सैलजा यह सब हमने देखे हुए हैं, यहां तो 100 मील में दाना नहीं है.
- ये भी पढ़ें: रेलवे में खान-पान की समस्या को मैं रेल मंत्री पीयूष गोयल के सामने रखूंगा: रतन लाल कटारिया
1987 वाला इतिहास दोहराएगी बीजेपी
इतना ही नहीं इस दौरान रतन लाल कटारिया ने बीजेपी की जीत का दावा किया और कहा कि इस बार बीजेपी अकेले 85 सीटों पर जीत हासिल करेगी. कटारिया का कहना था की 1987 वाला इतिहास इस बार फिर दोहराया जाएगा.
बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने हरियाणा की जनता से जुड़ने के लिए 11 सितंबर से महा जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की है. ये अभियान 15 सितंबर तक चलेगा. इस अभियान के तहत बूथ अनुसार बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर जा कर सरकार के कार्य जनता को बताएंगे. आपको बता दें कि हरियाणा में वर्तमान समय में बीजेपी की सरकार है. 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 47 सीटें जीती थी. वहीं 2019 के लोकसभा चुनावों में लोकसभा की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल की थी.