ETV Bharat / city

करनाल: कोरोना का एक और मरीज मिला, दो दिन पहले आया था गुरुग्राम से - करनाल इंद्री में कोरोना केस

करनाल में भी लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला इंद्री हल्के के चौगामा गांव से सामने आया है जहां गुरुग्राम की एक कंपनी में काम करने वाला व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है.

corona
karnal
author img

By

Published : May 18, 2020, 9:13 AM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल में भी कोरोना का प्रकोप जारी है. यहां लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. अब इंद्री हल्के के चौगामा गांव के एक व्यक्ति की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस व्यक्ति की ट्रैवलिंग हिस्ट्री गुरुग्राम की है.

सर्जरी के लिए गया था अस्पताल, निकला कोरोना संक्रमित

ये व्यक्ति 16 मई को अपने घर आया था और किसी सर्जरी के लिए मुलाना के मेडिकल कॉलेज में सर्जरी करवाने गया था. सर्जरी करवाने से पहले मेडिकल कॉलेज में उसका कोरोना का टेस्ट किया गया, टेस्ट में व्यक्ति संक्रमित पाया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन ने संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया है और संक्रमित व्यक्ति के घर के आसपास के इलाके को सील करने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट : देशभर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश

बता दें कि, कोरोना संक्रमण से ग्रस्त व्यक्ति की 14 दिनों की हिस्ट्री जिस जिले की होती है, मरीज को उसी जिले में गिना जाता है. रविवार को चौगामा वासी कोरोना संक्रमित व्यक्ति 16 मई को गुरुग्राम से अपने घर आया था और किसी सर्जरी के लिए मुलाना के मेडिकल कॉलेज में सर्जरी करवाने गया था. इसे नियमानुसार करनाल जिले में नहीं गिना जाना चाहिए. मरीज के परिवार के सभी सदस्यों का कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में बुलाकर टेस्ट करवाया गया जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

करनाल में अब तक कोरोना के 18 मरीज

वहीं जिले में कोरोना वायरस के संदिग्ध कुल 3725 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए हैं जिनमें से 3632 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है और 75 लोगों की रिपोर्ट आना शेष है. करनाल जिले में अब तक कुल 18 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इनमें से 10 व्यक्ति ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है. वर्तमान में करनाल में 7 केस एक्टिव हैं. इन 7 केसों में 1 व्यक्ति का केस रविवार को इंद्री के चौगामा गांव में मिला है.

ये भी पढ़ें- करनाल प्रशासन प्रतिदिन एक हजार प्रवासी मजदूरों को पहुंचा रहा घर

करनाल: सीएम सिटी करनाल में भी कोरोना का प्रकोप जारी है. यहां लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. अब इंद्री हल्के के चौगामा गांव के एक व्यक्ति की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस व्यक्ति की ट्रैवलिंग हिस्ट्री गुरुग्राम की है.

सर्जरी के लिए गया था अस्पताल, निकला कोरोना संक्रमित

ये व्यक्ति 16 मई को अपने घर आया था और किसी सर्जरी के लिए मुलाना के मेडिकल कॉलेज में सर्जरी करवाने गया था. सर्जरी करवाने से पहले मेडिकल कॉलेज में उसका कोरोना का टेस्ट किया गया, टेस्ट में व्यक्ति संक्रमित पाया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन ने संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया है और संक्रमित व्यक्ति के घर के आसपास के इलाके को सील करने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट : देशभर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश

बता दें कि, कोरोना संक्रमण से ग्रस्त व्यक्ति की 14 दिनों की हिस्ट्री जिस जिले की होती है, मरीज को उसी जिले में गिना जाता है. रविवार को चौगामा वासी कोरोना संक्रमित व्यक्ति 16 मई को गुरुग्राम से अपने घर आया था और किसी सर्जरी के लिए मुलाना के मेडिकल कॉलेज में सर्जरी करवाने गया था. इसे नियमानुसार करनाल जिले में नहीं गिना जाना चाहिए. मरीज के परिवार के सभी सदस्यों का कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में बुलाकर टेस्ट करवाया गया जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

करनाल में अब तक कोरोना के 18 मरीज

वहीं जिले में कोरोना वायरस के संदिग्ध कुल 3725 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए हैं जिनमें से 3632 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है और 75 लोगों की रिपोर्ट आना शेष है. करनाल जिले में अब तक कुल 18 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इनमें से 10 व्यक्ति ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है. वर्तमान में करनाल में 7 केस एक्टिव हैं. इन 7 केसों में 1 व्यक्ति का केस रविवार को इंद्री के चौगामा गांव में मिला है.

ये भी पढ़ें- करनाल प्रशासन प्रतिदिन एक हजार प्रवासी मजदूरों को पहुंचा रहा घर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.