करनाल: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बुधवार दोपहर तक रिकॉर्ड 19 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. बता दें कि, बीते दिन करनाल में 17 कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 181 पहुंच गई है. वहीं एक्टिव केस 121 हो गए हैं. जिले में मिले ज्यादातर मामलों में ट्रैवल हिस्ट्री है.
कहां से कोरोना पॉजिटिव मिले
19 केसों में प्रेमनगर से 3 केस, सदर बाजार से 3, सेक्टर 6 में 3, नीलोखेड़ी में 2, सेक्टर 4- में 1 केस, सेक्टर 13 में 2 केस, बदरपुर में 1, बसताड़ा में 1, विकास नगर में 1 केस मिला है. करनाल में अब तक 181 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 2 की मृत्यु हो गई है. जिले में 121 केस एक्टिव हैं और 58 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. आज भी मिले अधिकतर केसों की ट्रैवल हिस्ट्री है.
कंटेनमेंट जोन बनाए गए
बुधवार को जहां से कोरोना के केस सामने आए हैं वहां पर कंटेनमेंट जोन बना दिए गए हैं. संक्रमित लोगों के परिवार के लोगों के कोरोना सैंपल लिए जाएंगे. प्रशासन की अपील है कि उन राज्यों में ट्रैवल करने से बचे जहां कोरोना के केस ज्यादा हैं.
ये भी पढ़ें- थप्पड़ विवाद मामला: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट गिरफ्तार, जमानत मिली