करनाल: राज्यमंत्री कर्ण देव कंबोज ने कहा है कि विरोधी दलों के लोग हार के डर से चुनाव ईवीएम से कराने के बजाय बैलट पेपर से कराने का ड्रामा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 साल के जनसेवा के तपस्या पूर्ण कार्यों के कारण देश की जनता ने जिस तरह से विपक्ष को धूल चटा कर बीजेपी को सत्ता दी है, उससे बीजेपी विरोधी दलों के लोगों की नींद उड़ गई है.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: 10 लाख पशुओं पर 71 करोड़ 79 लाख रुपये खर्च कर बीमा करेगी सरकार
हार को छुपाने के लिए ईवीएम में नुक्स निकाल रहे हैं विपक्षी
बीजेपी विरोधी दलों के लोग हार को छुपाने के लिए ईवीएम में नुक्स निकाल रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि यदि ईवीएम में सेटिंग की जा सकती थी तो राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कैसे जीत गई. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 300 के पार और 75 पार के जीत के नारे बीजेपी द्वारा सर्वे के आधार पर दिए गए. ये नारे कोई की ईवीएम मशीनों में सेटिंग के आधार पर नहीं दिए गए.
ये भी पढ़ें- सेना के लिए भर्ती शुरू, दलालों के बहकावे में ना आएं ये खबर पढ़ें
टिकट की गारंटी किसी को भी नहीं
दूसरे दलों से बीजेपी में शामिल होने वाले बड़े नेताओं के टिकट का आश्वासन मिलने के सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने वाले विपक्षी दलों के लोगों के लिए भाजपा में टिकट मिलने की किसी की कोई गारंटी नहीं है. क्योंकि भाजपा में टिकट मिलने की शर्त पर किसी भी नेता को शामिल नहीं किया जा रहा है. टिकट भाजपा का सेंट्रल बोर्ड तय करता है.
कांग्रेस और राहुल गांधी पर कसा तंज
कांग्रेस पर तंज कसते हुए कर्ण देव कंबोज ने कहा कि जिस फौज का सेनापति ही युद्ध के मैदान से भाग जाए उसकी स्थिति क्या होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार के बाद अपनी खामियों को दूर करने की बजाए मैदान छोड़कर युद्ध में हारे हुए सेनापति की तरह भाग गए हैं.